ETV Bharat / state

गाजियाबाद में AAP का हल्ला बोल, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन - गाजियाबाद में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को गाजियाबाद में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता शामिल हुए और बीजेपी के खिलाफ नारबाजी की. वहीं प्रदर्शन की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई.

d
d
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:19 PM IST

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गाजियाबाद में घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन किया. यहां बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सड़क को जाम करने का प्रयास किया.

हालांकि, पुलिस ने तुरंत ही आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़क से हटा कर जाम खुलवाया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रवक्ता तरुणीमा श्रीवास्तव समेत पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जिनको कुछ देर बाद पुलिस ने छोड़ दिया.

आम आदमी पार्टी के नेता छवि यादव ने कहा कि केंद्र सरकार उन तमाम लोगों को बचाने का काम कर रही है, जिन्होंने करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पूरी तरह से बेगुनाह हैं. उन को फंसाने का काम किया जा रहा है. सिसोदिया की गिरफ्तारी का हम पुरजोर विरोध करते हैं. गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रही है. मनीष सिसोदिया ने केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत का नाम दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा किया है. दिल्ली के करोड़ों बच्चों का मनीष सिसोदिया ने भविष्य बनाया है. आम आदमी पार्टी की मांग है कि मनीष सिसोदिया को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.

इसे भी पढ़ें: Saurabh Bhardwaj on Sisodia arrest: आप विधायक सौरभ भारद्वाज बोले, देश में इमरजेंसी जैसे हालात

आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने बताया कि मनीष सिसोदिया को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया है कि उन्होंने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में आला दर्जे का काम किया है. भाजपा सरकार यह नहीं चाहती है कि देश के बच्चों का भविष्य सुधरे. आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर सांकेतिक तौर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो आने वाले समय में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उसी क्रम में हम आगे बढ़ेंगे. आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गिरफ्तारी से नहीं डरने वाला है. हम इस लड़ाई में डटकर लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन के अंत में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया.

आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए घंटाघर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान आला अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे. महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में घंटाघर पर तैनात किए गए थे.

इसे भी पढ़ें: Manoj Tiwari on Kejriwal Tweet: सीएम केजरीवाल के दावे को मनोज तिवारी ने बताया मनगढ़ंत, कही ये बात

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गाजियाबाद में घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन किया. यहां बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सड़क को जाम करने का प्रयास किया.

हालांकि, पुलिस ने तुरंत ही आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़क से हटा कर जाम खुलवाया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रवक्ता तरुणीमा श्रीवास्तव समेत पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जिनको कुछ देर बाद पुलिस ने छोड़ दिया.

आम आदमी पार्टी के नेता छवि यादव ने कहा कि केंद्र सरकार उन तमाम लोगों को बचाने का काम कर रही है, जिन्होंने करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पूरी तरह से बेगुनाह हैं. उन को फंसाने का काम किया जा रहा है. सिसोदिया की गिरफ्तारी का हम पुरजोर विरोध करते हैं. गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रही है. मनीष सिसोदिया ने केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत का नाम दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा किया है. दिल्ली के करोड़ों बच्चों का मनीष सिसोदिया ने भविष्य बनाया है. आम आदमी पार्टी की मांग है कि मनीष सिसोदिया को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.

इसे भी पढ़ें: Saurabh Bhardwaj on Sisodia arrest: आप विधायक सौरभ भारद्वाज बोले, देश में इमरजेंसी जैसे हालात

आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने बताया कि मनीष सिसोदिया को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया है कि उन्होंने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में आला दर्जे का काम किया है. भाजपा सरकार यह नहीं चाहती है कि देश के बच्चों का भविष्य सुधरे. आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर सांकेतिक तौर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो आने वाले समय में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उसी क्रम में हम आगे बढ़ेंगे. आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गिरफ्तारी से नहीं डरने वाला है. हम इस लड़ाई में डटकर लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन के अंत में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया.

आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए घंटाघर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान आला अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे. महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में घंटाघर पर तैनात किए गए थे.

इसे भी पढ़ें: Manoj Tiwari on Kejriwal Tweet: सीएम केजरीवाल के दावे को मनोज तिवारी ने बताया मनगढ़ंत, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.