नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पद यात्राएं शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में करावल नगर विधानसभा से बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने गुरूवार को पदयात्रा निकाली. जहां उन्हें स्थानीय लोगों का आशीर्वाद मिला. इस खास मौके पर महिलाओं ने दुर्गेश पाठक को मिठाई खिलाई और अपना समर्थन उनका किया.
पदयात्रा के दौरान वोटों की अपील
दुर्गेश पाठक ने सादतपुर में अपनी पदयात्रा शुरू की. इस पदयात्रा में भारी संख्या में आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे.
महिलाओं ने आरती कर किया स्वागत
महिलाओं ने प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को अपने घर के आगे आरती उतारी और उन्हें मिठाई खिलाकर जीत दिलाने का आश्वासन भी दिया. इस खास मौके पर प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यह यात्रा पूरे इलाके में निकाली गई जहां लोगों ने दुर्गेश पाठक को अपना समर्थन देने की बात कही.
पद यात्राएं बनी जन तक पहुंचने का जरिया
पार्टी की तरफ से जिन प्रत्याशियों का टिकट घोषित हो चुका वो सभी अपने इलाके में पद यात्राएं, सभाएं और मीटिंग कर रहे हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है लेकिन बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं जैसे ही तीनों राष्ट्रीय पार्टीयां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी तब यह मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होगा.