नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद अब सभी विश्वविद्यालयों ने नेट स्कोर के माध्यम से पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू दी. इसी क्रम में इग्नू के द्वारा चार दिन पहले पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. वहीं, अब दिल्ली विश्वविद्यालय भी पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.
डीयू के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि डीयू द्वारा पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का सिलसिला सोमवार से शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि किस विषय में कितनी सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. सोमवार तक यह भी तय हो जाएगा. उन्होंने बताया कि 18 जून को हुई नेट की प्रवेश परीक्षा रद्द होने के बाद दोबारा आयोजित हुई थी, उसके बाद परीक्षा परिणाम अभी 10 दिन पहले जारी हुआ है. इस वजह से दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने में देरी हुई.
डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि अब परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का डाटा एनटीए के द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय को मिल गया है. इसलिए अब दाखिला प्रक्रिया शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रयास रहेगा कि जल्दी से जल्दी दाखिले की प्रक्रिया को पूरी कर पीएचडी के शोधार्थियों को भी पढ़ाई शुरू कराई जाए. उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए हजारों छात्र प्रतिवर्ष आवेदन करते हैं. लेकिन, सीटों की संख्या सीमित होने की वजह से कुछ छात्र छात्राओं को ही पीएचडी में दाखिला मिल पाता है.
बता दें कि इस साल अप्रैल माह में यूजीसी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी विश्वविद्यालय को पीएचडी में दाखिला लेने के लिए यूजीसी नेट के 70% अंकों और 30% साक्षात्कार के अंकों के आधार पर दाखिला देने के लिए कहा था, जिससे छात्र-छात्राओं को पीएचडी में दाखिले के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा न देनी पड़े. यूजीसी के नोटिफिकेशन के बाद बहुत सारे विश्वविद्यालयों ने इस प्रक्रिया को अपनाने का निर्णय लिया था. इसके बाद से विश्वविद्यालय को नेट का रिजल्ट आने का इंतजार था.
अब रिजल्ट आने के बाद विश्वविद्यालय अपनी-अपनी तैयारी के अनुसार पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. वहीं, अगले सप्ताह से ही जेएनयू और अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा भी पीएचडी की दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. वहीं, जामिया द्वारा पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन, इस बार जामिया द्वारा पीएचडी में दाखिले के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही दाखिले लेने की तैयारी है. जामिया द्वारा पीएचडी में दाखिले के लिए यूजीसी नेट स्कोर का उपयोग नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: