नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम की वजह से ट्रेनों में बहुत भीड़ है. ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने तीन और त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. जिससे छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके. ये ट्रेनें दिल्ली से यूपी व बिहार के लिए चलाई जाएंगी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन संख्या 04494 नई दिल्ली-पटना जंक्शन त्योहार स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर 2024 को सुबह 5:00 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04493 पटना जंक्शन-नई दिल्ली 5 नवंबर 2024 को शाम 5:15 बजे पटना जंक्शन से चलेगी. ये विशेष ट्रेनें साहिबाबाद, चिपियाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में एसी 2 टियर और एसी 3 टियर कोच होंगे, ताकि यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके.
विशेष रिजर्वेशन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों
इसके अलावा ट्रेन में अन्य जनरल कोच रहेंगे. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने विशेष रिजर्वेशन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 04233 लखनऊ-नई दिल्ली रिजर्वेशन त्योहार स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर 2024 को शाम 7:00 बजे लखनऊ से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और साहिबाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन संख्या 04232/04231 नई दिल्ली- साहरसा-नई दिल्ली भी संचालित की जाएगी. ट्रेन संख्या 04232 नई दिल्ली- साहरसा 4 नवंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी. ट्रेन संख्या 04231 साहरसा-नई दिल्ली 5 नवंबर 2024 को शाम 5:00 बजे साहरसा से वापसी में चलेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से साहिबाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटलीपुत्र जंक्शन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जंक्शन, दलसिंहसराय, बरोनी जंक्शन, बेगूसराई, खगड़िया जंक्शन और मंसी जंक्शन पर रुकेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi: यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज दिल्ली से 68 ट्रेनें
ये भी पढ़ें: Delhi: 12 घंटे तक लेट चल रहीं स्पेशल ट्रेनें, छठ पर भूखे प्यासे सफर करने को मजबूर हैं यात्री