ETV Bharat / state

पाकिस्तान को धूल चटाने वाले कमांडर के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का ये नन्हा मेहमान - indian army

पूर्वी दिल्ली का एक परिवार विंग कमांडर अभिनंदन की देशभक्ति और बहादुरी से खासा प्रभावित है. उनकी जांबाजी को सलाम करते हुए परिवार ने अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा.

नवजात बेटे का नाम रखा अभिनंदन
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: अभिनंदन की वतन वापसी से पूरा देश खुशी से झूम रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत कर रहा है. पूर्वी दिल्ली का एक परिवार अभिनंदन से इतना प्रभावित हुआ कि अपने नवजात बेटे का नाम देश के महान बेटे अभिनंदन के नाम पर रख दिया.

विंग कमांडर अभिनंदन की देशभक्ति और बहादुरी से खासा प्रभावित है परिवार

पूर्वी दिल्ली के एक दंपति ने अभिनंदन की जांबाजीको सलाम करते हुए अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है. शकारपुर में रहने वाले परिवार का कहना है कि जिस तरह अभिनंदन ने देश का नाम रोशन किया है और पाकिस्तान मेंघुसकर दुश्मनों के बीच बहादुरी की मिसाल पेश की है उसी तरह वो भी अपने बच्चे को देश सेवा के भाव के साथ बड़ा करना चाहते हैं.

दंपति ने विंग कमांडर अभिनंदन का नाम अपने बच्चे को दिया है. इसके लिए बाकायदा परिवार ने घर मे पूजा-पाठ करके बच्चे का नामकरण किया. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस नाम पर खुशी जाहिर की.

नई दिल्ली: अभिनंदन की वतन वापसी से पूरा देश खुशी से झूम रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत कर रहा है. पूर्वी दिल्ली का एक परिवार अभिनंदन से इतना प्रभावित हुआ कि अपने नवजात बेटे का नाम देश के महान बेटे अभिनंदन के नाम पर रख दिया.

विंग कमांडर अभिनंदन की देशभक्ति और बहादुरी से खासा प्रभावित है परिवार

पूर्वी दिल्ली के एक दंपति ने अभिनंदन की जांबाजीको सलाम करते हुए अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है. शकारपुर में रहने वाले परिवार का कहना है कि जिस तरह अभिनंदन ने देश का नाम रोशन किया है और पाकिस्तान मेंघुसकर दुश्मनों के बीच बहादुरी की मिसाल पेश की है उसी तरह वो भी अपने बच्चे को देश सेवा के भाव के साथ बड़ा करना चाहते हैं.

दंपति ने विंग कमांडर अभिनंदन का नाम अपने बच्चे को दिया है. इसके लिए बाकायदा परिवार ने घर मे पूजा-पाठ करके बच्चे का नामकरण किया. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस नाम पर खुशी जाहिर की.

File name - abhinandan

नई दिल्ली । पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले बहादुर कमांडर अभिनंदन को पूरा देश सलाम कर रहा है । हर माता पिता का सपना है कि उसका बेटा अभिनंदन की तरह देश व माता- पिता का नाम रौशन करें ।

पुर्वी दिल्ली के एक दंपति ने अभिनंदन की जबाज़ी को सलाम करते हुए अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है ।

शकारपुर में रहने वाले परिवार का कहना है कि जिस तरह अभिनंदन ने देश का नाम रोशन किया है और पाकिस्तान ने घुसकर दुश्मनों के बीच बहादुरी की मिसाल पेश की है उसी तरह वो भी अपने बच्चे को देश सेवा के भाव के साथ बड़ा करना चाहते हैं और चाहते हैं कि उनका बच्चा भी देश का नाम रोशन करे।जिसके चलते परिवार ने विंग कमांडर अभिनंदन का नाम अपने बच्चे को दिया है । इसके लिए बाकायदा परिवार ने घर मे पूजा पाठ करके बच्चे का नामकरण कर, बच्चे का नाम अभिनंदन रखा। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस नाम पर खुशी जाहिर की । 


 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.