नई दिल्ली: अभिनंदन की वतन वापसी से पूरा देश खुशी से झूम रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत कर रहा है. पूर्वी दिल्ली का एक परिवार अभिनंदन से इतना प्रभावित हुआ कि अपने नवजात बेटे का नाम देश के महान बेटे अभिनंदन के नाम पर रख दिया.
पूर्वी दिल्ली के एक दंपति ने अभिनंदन की जांबाजीको सलाम करते हुए अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है. शकारपुर में रहने वाले परिवार का कहना है कि जिस तरह अभिनंदन ने देश का नाम रोशन किया है और पाकिस्तान मेंघुसकर दुश्मनों के बीच बहादुरी की मिसाल पेश की है उसी तरह वो भी अपने बच्चे को देश सेवा के भाव के साथ बड़ा करना चाहते हैं.
दंपति ने विंग कमांडर अभिनंदन का नाम अपने बच्चे को दिया है. इसके लिए बाकायदा परिवार ने घर मे पूजा-पाठ करके बच्चे का नामकरण किया. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस नाम पर खुशी जाहिर की.