नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 14वें दिन है. किसान लगातार देश के अलग-अलग हिस्से से आकर इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे में पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर भारत बंद के दौरान एक 97 साल के बुजुर्ग किसान ने इस आंदोलन में अपना योगदान दिया.
97 वर्षीय इस किसान का कहना है कि वो लम्बी लड़ाई लड़ेगा और सरकार से अपनी बात मनवा कर रहेंगा. आगे उन्होंने कहां सरकार अपने नियम वापस ले मैं पीछे नहीं हटूंगा मर कर ही यहा से वापस जाऊंगा.पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर भारत बंद के दौरान इक्कडे़ हुए किसानों ने रास्ता किया बंद किया है. जहां पर ये 97 वर्षीय बुजुर्ग किसान भी शामिल किसानों के बीच शामिल हुए. किसानों का कहना है कि हम पीछे नहीं हटेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. जब तक सरकार अपने द्वारा किए गलत फैसले से पीछे नहीं हटती तबतक हम भी यहां से नहीं हटेंगे.