ETV Bharat / state

56वें आईएचजीएफ दिल्ली मेले का इंडिया एक्सपो मार्ट में शुभारंभ, 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीददार होंगे शामिल - indian expo mart

दिल्ली में गुरुवार को इंडियन हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट फेयर के 56वें संस्करण का शुभारंभ हुआ. हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा इसे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो स्मार्ट में प्रदर्शित किया गया है. इस फेयर में 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीददार शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 8:50 PM IST

इंडियन हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट फेयर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो स्मार्ट में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेले के 56 वे संस्करण का शुभारंभ गुरूवार को हुआ. यह एक बी2बी फेयर है जो 12 से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. इसमें 100 से अधिक देशों से विदेशी खरीददार शामिल होंगे. फेयर में 900 स्थायी शोरूम के अलावा 16 हॉल्स हैं जिसमें तीन हजार से ज्यादा प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. इनमें घरेलू सामान, घरेलु साज-सज्जा, फर्नीचर, उपहार और सजावटी सामान, लैंप और प्रकाश व्यवस्था के उत्पाद, क्रिसमस और उत्सव की सजावट की वस्तुएं, फैशन आभूषण और सहायक उपकरण, स्पा और वैलनेस, कालीन और गलीचे, बाथरूम सहायक उपकरण, लॉन सहायक उपकरण, शैक्षिक खिलौने और खेल, हस्त निर्मित कागज उत्पाद और स्टेशनरी और चमड़े के बैग सहित अन्य सामान प्रदर्शित किया जाएगा.

इन जगहों के डिजाईनर होंगे शामिल: दिल्ली फेयर में प्रमुख मैन्युफैक्चरर सेंटर्स जैसे सहारनपुर, भोपाल, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, मुंबई, मुरादाबाद, बरेली, चेन्नई, मैसूर, असम, सिक्किम और जम्मू कश्मीर आदि जगहों से लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए शामिल होंगे. इसका मुख्य आकर्षण नई तरह के सस्टेनेबल उत्पाद और नई डिजाइन है. इनमें नए उद्यमी और दूर-दूर से आए निर्माता शामिल हुए हैं. इसमें कई विशेष शैली और विशेषताओं वाले फर्नीचर शामिल हुए हैं जिनमें विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हार्डवुड, बैत और बास, हावर्स्टेबल वुड, रिकलेमड़ वुड और रिसाईकिल्ड वुड सहित आदि हैं.

इन देशों के विदेशी खरीददार होंगे शामिल: दिल्ली शहर में हो रहे इस इंडियन हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट फेयर में 100 से ज्यादा देशों से विदेशी खरीददार शामिल होंगे. इनमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, कनाडा, कोलंबिया, डेनमार्क, मिश्र, फ्रांस, जर्मनी, जॉर्जिया, हॉन्ग कोंग, ईरान, इटली, जापान, कुवैत, मलेशिया, नाइजीरिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पनामा, फिलीपींस, कतर, कोरिया, स्वीडन, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम सहित कई और देश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Inauguration of Rapid Rail: गाजियाबाद में होगी पीएम मोदी की जनसभा, 18 से 21 अक्टूबर के बीच पीएम करेंगे रैपिड रेल रैपिडएक्स का उद्धाटन

अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद: एक्सपो मार्ट में फर्नीचर की विक्रेता फैमिली हब की डारेक्टर नम्रता मिश्रा ने बताया कि फर्नीचर अलग तरीके से बनाया जाता है. इंडिया एक्सपो मार्ट के दिल्ली शहर में उन्हें काफी अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि आज फेयर का पहला दिन है और सुबह से ही विदेशी खरीदारों की भीड़ लगी हुई है उनके द्वारा बनाई गई इस अलग तरीके फर्नीचर को विदेशों में काफी पसंद किया जाता है. यूरोप, यूएस और जापान के साथ कई अन्य देशों को अपने उत्पादों का निर्यात करते है.

ये भी पढ़ें: पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने की हर जिला मुख्यालय में गांव और किसानों के लिए एकल खिड़की खोलने की मांग

इंडियन हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट फेयर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो स्मार्ट में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेले के 56 वे संस्करण का शुभारंभ गुरूवार को हुआ. यह एक बी2बी फेयर है जो 12 से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. इसमें 100 से अधिक देशों से विदेशी खरीददार शामिल होंगे. फेयर में 900 स्थायी शोरूम के अलावा 16 हॉल्स हैं जिसमें तीन हजार से ज्यादा प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. इनमें घरेलू सामान, घरेलु साज-सज्जा, फर्नीचर, उपहार और सजावटी सामान, लैंप और प्रकाश व्यवस्था के उत्पाद, क्रिसमस और उत्सव की सजावट की वस्तुएं, फैशन आभूषण और सहायक उपकरण, स्पा और वैलनेस, कालीन और गलीचे, बाथरूम सहायक उपकरण, लॉन सहायक उपकरण, शैक्षिक खिलौने और खेल, हस्त निर्मित कागज उत्पाद और स्टेशनरी और चमड़े के बैग सहित अन्य सामान प्रदर्शित किया जाएगा.

इन जगहों के डिजाईनर होंगे शामिल: दिल्ली फेयर में प्रमुख मैन्युफैक्चरर सेंटर्स जैसे सहारनपुर, भोपाल, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, मुंबई, मुरादाबाद, बरेली, चेन्नई, मैसूर, असम, सिक्किम और जम्मू कश्मीर आदि जगहों से लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए शामिल होंगे. इसका मुख्य आकर्षण नई तरह के सस्टेनेबल उत्पाद और नई डिजाइन है. इनमें नए उद्यमी और दूर-दूर से आए निर्माता शामिल हुए हैं. इसमें कई विशेष शैली और विशेषताओं वाले फर्नीचर शामिल हुए हैं जिनमें विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हार्डवुड, बैत और बास, हावर्स्टेबल वुड, रिकलेमड़ वुड और रिसाईकिल्ड वुड सहित आदि हैं.

इन देशों के विदेशी खरीददार होंगे शामिल: दिल्ली शहर में हो रहे इस इंडियन हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट फेयर में 100 से ज्यादा देशों से विदेशी खरीददार शामिल होंगे. इनमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, कनाडा, कोलंबिया, डेनमार्क, मिश्र, फ्रांस, जर्मनी, जॉर्जिया, हॉन्ग कोंग, ईरान, इटली, जापान, कुवैत, मलेशिया, नाइजीरिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पनामा, फिलीपींस, कतर, कोरिया, स्वीडन, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम सहित कई और देश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Inauguration of Rapid Rail: गाजियाबाद में होगी पीएम मोदी की जनसभा, 18 से 21 अक्टूबर के बीच पीएम करेंगे रैपिड रेल रैपिडएक्स का उद्धाटन

अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद: एक्सपो मार्ट में फर्नीचर की विक्रेता फैमिली हब की डारेक्टर नम्रता मिश्रा ने बताया कि फर्नीचर अलग तरीके से बनाया जाता है. इंडिया एक्सपो मार्ट के दिल्ली शहर में उन्हें काफी अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि आज फेयर का पहला दिन है और सुबह से ही विदेशी खरीदारों की भीड़ लगी हुई है उनके द्वारा बनाई गई इस अलग तरीके फर्नीचर को विदेशों में काफी पसंद किया जाता है. यूरोप, यूएस और जापान के साथ कई अन्य देशों को अपने उत्पादों का निर्यात करते है.

ये भी पढ़ें: पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने की हर जिला मुख्यालय में गांव और किसानों के लिए एकल खिड़की खोलने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.