नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने गाजियाबाद में नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए ढाई करोड़ रुपए की चरस और अफीम के साथ 5 तस्करों गिरफ्तार किया है. जानकारी के पुलिस के द्वारा गिरफ्तार तस्करों में चार महिला और एक पुरूष शामिल है. ये तस्कर एक शिक्षा संस्थान के पास नशे के सामान की डिलीवरी करने पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि नशे के सामान की अवैध डिलीवरी के तार देश की राजधानी दिल्ली के साथ आसपास के कई राज्यों में फैले हुए हैं. पुलिस मामले में मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है, जो नेपाल से ऑपरेट करता है.
पुलिस के मुताबिक तस्करों के पास से 13 किलो चरस और 1 किलो अफीम बरामद हुआ है. ये आरोपी बिहार और नेपाल से माल को लेकर आते थे. इन आरोपियों को सुनील नाम का एक व्यक्ति माल उपलब्ध कराता था. फिर ये माल को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जाते थे. वहां पर नशे का सामान डिलीवर किया जाता था. तरस्करों को पहले से डिलीवरी की जगह के बारे में बताया जाता था. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के मुरादनगर में एक शिक्षा संस्थान के पास इनको पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी बिहार और नेपाल बॉर्डर के एक गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Drugs in Delhi: ड्रग्स तस्करों के लिए ट्रॉजिंट हब बनी दिल्ली, 90 दिन में 351 तस्कर अरेस्ट
आखिर क्या है मास्टरमाइंड का मकसद: एक शिक्षा संस्थान के पास नशे के सामान की डिलीवरी के बाद लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या नशे के कारोबार से जुड़ा मास्टरमाइंड कोई बड़ा मकसद को अंजाम देने में लगा है?. क्या युवाओं को नशे की लत तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है?. इस काम में महिलाओं के शामिल होने से और भी बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं. जाहिर है महिलाओं के माध्यम से आसानी से यह गोरखधंधा चल रहा है. बहरहाल, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती उस मास्टर माइंड को पकड़ना है, जो नेपाल से इस पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहा है. इस पूरे काम में डिलीवरी के लिए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों का सहारा लिया गया है. मामले में पुलिस इन प्लेटफॉर्मों की डिटेल निकालने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Drugs in delhi: अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारत में तेज हुई हेरोइन की तस्करी