नई दिल्ली/ नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा थाना सेक्टर-63 की पुलिस ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़ा ग्रुप बनाकर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested for cheating) किया है. इस किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शिवम सिंह उर्फ अविनाश, प्रवीन कश्यप और अनुज पाण्डेय उर्फ अन्नू को थाना क्षेत्र के एच-9, सेक्टर-63 नोएडा से गिरफ्तार किया है. अनुज पाण्डेय उर्फ अन्नू मध्यप्रदेश के सिहोर जिले के बिलकिस गंज थाना क्षेत्र के खेडली गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें :- बलि देने के लिए महिला ने किया नवजात का अपहरण, गिरफ्तार होने पर सुनाई चौंकाने वाली कहानी
अब तक करोड़ों की कर चुके हैं ठगी : एडीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान के अनुसार, अभियुक्तों की ओर से बताया गया कि फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किडनी ट्रांसप्लांट से सम्बन्धित ग्रुप बनाकर जिन व्यक्तियों को किडनी की जरूरत होती थी, वे इस ग्रुप के माध्यम से हम लोगों के सम्पर्क में आ जाते थे. मोबाइल नम्बर के माध्यम से सम्पर्क कर सभी जानकारियों से अवगत कराते हुए उनको विश्वास में लेकर फर्जी मेडिकल दस्तावेज तैयार कर भोले-भाले लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं.
मयूर विहार फेस-3 के दीपेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट : 10 नवम्बर 2022 को दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 के पीड़ित दीपेश के भाई की पत्नी को किडनी देने के नाम पर अभियुक्तों ने 9.5 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस सम्बन्ध में उसने सेक्टर-63 के थाने पर शिकायत दर्ज कराई. मामला पंजीकृत हुआ. एक अन्य व्यक्ति स्वर्णाभ शुक्ला के साथ भी अभियुक्तों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सम्पर्क में आकर जून में 15 लाख रुपये की ठगी की थी. अभियुक्तों के सम्बन्ध मे अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद: पुरुषों की पार्टी में बार बालाओं का डांस, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ केस