नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच करंट लगने से मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के शकरपुर और प्रीत विहार इलाके से सामने आया है. यहां दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
पहली घटना: शकरपुर इलाके के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित गणेश कॉर्नर नाम की मिठाई की दुकान में काम करने वाले 28 वर्षीय महीपत दूसरी मंजिल पर ग्रैंडर में मसाला मिला रहे थे. इसी दौरान बिजली का तेज झटका लगा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महीपत यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले थे और 5 वर्षों से गणेश कॉर्नर में काम कर रहे थे.
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम और बीएसईएस की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है. साथ ही मिठाई की दुकान के मालिक राकेश गुप्ता और उसके बेटे नवीश गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
दूसरी घटना: प्रीत विहार के ए ब्लॉक मार्केट में स्थित साल्ट कैफ़े के चपरासी की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 60 वर्षीय सतेंद्र नेगी के तौर पर हुई. वह मंडावली के रेलवे कॉलोनी का रहने वाले थे. शनिवार को वह रसोई में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें करंट लग गई. उन्हें मेट्रो अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में भी क्राइम टीम से मौके का निरीक्षण कराया गया है. प्रीत विहार थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Electrocution Case: रिपोर्ट से होगा खुलासा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसकी लापरवाही से हुई महिला की मौत
ये भी पढ़ें: Electrocution Case: करंट लगने से महिला की मौत के मामले में रेलवे पुलिस ने इंजीनियर को भेजा नोटिस