नई दिल्ली: स्नैचिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा है. दोनों ने चलती ऑटो से छात्र का मोबाइल छीन लिया था. आरोपियों के पास से छिना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. स्नैचिंग की वारदात सड़क पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओल्ड मुस्तफाबाद निवासी 20 वर्षीय अरमान और 22 वर्षीय आरिफ के तौर पर हुई है.
पीसीआर कॉल पर मिली सूचना: उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि 16 नवंबर को थाना दयालपुर में एक पीसीआर कॉल आई थी. इसमें मोबाइल फोन छीनने के घटना की जानकारी दी गई थी. सूचना मिलती ही दयालपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता सचिन ने बताया कि वह एक छात्र है और जब वह शिव विहार से यमुना विहार की ओर ऑटो-रिक्शा में ट्यूशन क्लास के लिए जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग अचानक विपरीत दिशा से आए और उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग गए. घटना के वक्त वह फोन पर बात कर रहा था. उसने उनका पीछे भी किया लेकिन असफल रहा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 350 रुपये के लिए 18 साल के लड़के की हत्या, नाबालिग निकला आरोपी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो: मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस को घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मिला, जिसमें स्नैचिंग की पूरी वारदात कैद थी. टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की और संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर दोनों को घटना के 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया. आरिफ को पहले चोरी के एक अन्य मामले में शामिल पाया गया. उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार