ETV Bharat / state

मधु विहार: किशोर की चाकू गोदकर हत्या, गांजा बेचने से किया था इनकार - 17 साल के किशोर की चाकू से गोदकर हत्या

दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक 17 साल के किशोर की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक मंजू नाम की महिला उससे गांज बेचवाती थी. लेकिन जब किशोर ने मना किया तो उसने कुछ लड़कों की मदद से उसकी हत्या कर दी.

d
d
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:34 PM IST

अपनी आपबीती बताती मृतक की मां किशुम लता

नई दिल्ली: दिल्ली में गांजा बेचने से मना करने पर तस्करों ने 17 साल के किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. यह मामला पूर्वी दिल्ली की मधु विहार थाना इलाके का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय टीटू के तौर पर हुई है. टीटू परिवार के साथ मधु विहार थाना क्षेत्र के मजबूर नगर की झुग्गी बस्ती में रहता था.

शुक्रवार को दोपहर के वक़्त मजबूर नगर झुग्गी बस्ती के पास खाली प्लॉट में किसी बात को लेकर हुए विवाद में कुछ लड़को ने मिलकर टीटू पर चाकुओं से हमला कर दिया. घायल किशोर को लहूलुहान हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की मां किशुम लता ने बताया कि इलाके की रहने वाली मंजू नाम की महिला क्षेत्र में लड़कों से गांजा बिकवाती है. उन्हें पता चला था कि उनके बेटे से भी मंजू गंजे बिकवाती है. उन्होंने किसी तरह बेटे को समझाया और उसे गांजा बेचने से मना कर दिया. मां का आरोप है कि वह टीटू पर लगातार गांजा बेचने का दबाव बना रही थी. मंजू को गांजा बेचने से इनकार करने पर ही उसने कुछ लड़को से टीटू की हत्या करवा दी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में नाबालिग युवक की चाकू से गोदकर हत्या

किशुम का कहना है कि आरोपी लड़के भी मंजू के लिए गांजा बेचने का काम करते हैं. काम करने से इनकार करने पर उसने पहले टीटू के साथ मारपीट भी की थी. बहरहाल मधु विहार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपीयों की तलाश में जूट गई है. सरेआम हुई इस हत्या को लेकर इलाके के लोग दहशत में है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावे पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कैश वैन गार्ड की हत्या मामले में नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने

अपनी आपबीती बताती मृतक की मां किशुम लता

नई दिल्ली: दिल्ली में गांजा बेचने से मना करने पर तस्करों ने 17 साल के किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. यह मामला पूर्वी दिल्ली की मधु विहार थाना इलाके का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय टीटू के तौर पर हुई है. टीटू परिवार के साथ मधु विहार थाना क्षेत्र के मजबूर नगर की झुग्गी बस्ती में रहता था.

शुक्रवार को दोपहर के वक़्त मजबूर नगर झुग्गी बस्ती के पास खाली प्लॉट में किसी बात को लेकर हुए विवाद में कुछ लड़को ने मिलकर टीटू पर चाकुओं से हमला कर दिया. घायल किशोर को लहूलुहान हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की मां किशुम लता ने बताया कि इलाके की रहने वाली मंजू नाम की महिला क्षेत्र में लड़कों से गांजा बिकवाती है. उन्हें पता चला था कि उनके बेटे से भी मंजू गंजे बिकवाती है. उन्होंने किसी तरह बेटे को समझाया और उसे गांजा बेचने से मना कर दिया. मां का आरोप है कि वह टीटू पर लगातार गांजा बेचने का दबाव बना रही थी. मंजू को गांजा बेचने से इनकार करने पर ही उसने कुछ लड़को से टीटू की हत्या करवा दी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में नाबालिग युवक की चाकू से गोदकर हत्या

किशुम का कहना है कि आरोपी लड़के भी मंजू के लिए गांजा बेचने का काम करते हैं. काम करने से इनकार करने पर उसने पहले टीटू के साथ मारपीट भी की थी. बहरहाल मधु विहार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपीयों की तलाश में जूट गई है. सरेआम हुई इस हत्या को लेकर इलाके के लोग दहशत में है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावे पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कैश वैन गार्ड की हत्या मामले में नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.