नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ से दिए गए बयान के जवाब में दूसरा बयान आ रहा है. यह सिलसिला लगातार जारी है. अब संजय सिंह ने शीला दीक्षित के कमेंट के ऊपर अपना बयान दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने जामा मस्जिद इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हम कांग्रेस को मना-मना कर थक गए कि गठबंधन कर लो, लेकिन पता नहीं कांग्रेस किस धुन में है. इस पर शीला दीक्षित ने गुरुवार को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल फ्रस्ट्रेशन में ऐसी बातें कर रहे हैं.
कांग्रेस के दोनों प्रवक्ताओं रमाकांत गोस्वामी और जितेंद्र कोचर ने भी संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि गठबंधन को लेकर शीला जी से कोई बातचीत नहीं की गई है. इसलिए गठबंधन का सवाल ही नहीं है.
अपने संयुक्त बयान में इन दोनों प्रवक्ताओं ने यह भी कहा है कि आए दिन आ रहे अरविंद केजरीवाल के ऐसे बयानों से उनके झूठ का पर्दाफाश हो रहा है, क्योंकि उन्होंने इसे लेकर शीला जी से कोई बात ही नहीं की है.
इस पर आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपना पक्ष रखा है. पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं ने जब उनसे इस बारे में सवाल किया, तो उनका कहना था कि गठबंधन वर्तमान समय की जरूरत है, लेकिन अगर गठबंधन नहीं हुआ तो भी हम दिल्ली में भाजपा को हराएंगे.
अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह अन्य राज्यों में भाजपा के खिलाफ पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ रही हैं, उसी तरह हम दिल्ली में भी चाहते थे, लेकिन हम अकेले भी भाजपा को दिल्ली में मात दे सकते हैं.