नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 13 जुलाई को 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए थे. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. ऐसी ही दिल्ली के दरिया गंज स्थित फ्रांसिस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वजीहा ऐमन है, जिन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में आर्ट स्ट्रीम में 95 प्रतिशत अंकों के साथ अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है.
सामाजिक संगठन ने किया सम्मानित
CBSE की 12वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छात्रा वजीहा ऐमन को सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया. सोशल वेलफेयर एंड कल्चरल सोसाइटी के अध्यक्ष सलमान फारूकी और मंसूरी वेलफेयर फॉउंडेशन के अध्यक्ष हसनैन अख्तर ने वजीहा ऐमन को गुलदस्ता और मिठाई खिला कर बधाई दी.
छात्रों की प्रेरण बनेगी वजीहा
इस दौरान सोशल वेलफेयर एंड कल्चरल सोसाइटी के अध्यक्ष सलमान फारूकी ने कहा कि पुरानी दिल्ली की इस छात्रा ने 12वीं बोर्ड मे शानदार नंबर हासिल किए हैं. ये अन्य छात्र और छात्राओं को अच्छे प्रदर्शन करने की प्रेरणा देगा. उन्होंने कहा कि हम इस बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और जहां तक हम से होगा हम इसकी मदद करेंगे.
वजीहा बनना चाहती हैं टीचर
मंसूरी वेलफेयर फॉउंडेशन के अध्यक्ष हसनैन अख्तर ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन और कोरोना के खराब हालात के दौरान भी अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर लगा कर वजीहा ने परीक्षा दी और शानदार नंबर हासिल किए. जिसके लिए ये बच्ची और इसके माता पिता बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि ये बच्ची भविष्य में अपने लक्ष्य को हासिल करें. वजीहा ऐमन ने सब का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं भविष्य में टीचर बनना चाहती हूं, क्योंकि ये एक सम्मानित पेशा है. जो आने वाली जनरेशन को लीड करता है.