ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गांव के युवक ने तैयार की अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या होगी कीमत - महत्वाकांक्षी योजना एक जनपद एक उत्पाद

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है ये कहना गलत नहीं होगा. गाजियाबाद में गांव के एक युवक ने अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की है, जो महज एक घंटे की चार्ज में 60 किलोमीटर दूरी तय करेगी.

गांव के युवक ने बनाई इलेक्ट्रिक बाइक
गांव के युवक ने बनाई इलेक्ट्रिक बाइक
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 6:07 PM IST

कपिल ने तैयार की अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से आने वाले कपिल ने कपिल आरसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के नाम से स्टार्ट अप की शुरुआत की है. उन्होंने एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जो एक बार चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक चलेगी. खास बात यह है कि इस बाइक को चार्ज होने में महज एक घंटे का वक्त लगता है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल मशक्कत करने के बाद उन्होंने गाड़ी का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है. फिलहाल मॉडल को अलग-अलग सड़कों पर और ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची सड़कों पर चलाकर टेस्ट किया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा एमएसएमई स्कीम के तहत लोन उपलब्ध कराया गया है, जिसकी मदद से प्रोटोटाइप तैयार किया गया है. कपिल ने बताया कंपनी का रजिस्ट्रेशन 2019 में कराया और 2020 में इलेक्ट्रिक बाइक को पेटेंट कराया. उन्होंने बताया कि उनका मकसद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किफायती दामों पर इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध कराना है. फिलहाल इसकी कीमत ₹40,000 तय की गई है. साल भर में टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस बाइक को बाजार में उतारा जाएगा.

गौरतलब है कि ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में लगातार इजाफा होता जा रहा है. सरकार की तरफ से भी लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. विभिन्न राज्यों में सरकार द्वारा इन वाहनों पर सब्सिडी दी जा रही है, जिससे कि लोग आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकें. सबसे बड़ी बात इलेक्ट्रिक वाहन किसी तरह का प्रदूषण नहीं करते. पर्यावरण को इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. मौजूदा दौर में इन वाहनों का चलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ईंधन से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है.

ये भी पढ़े: LGs Legal Bet: दिल्ली के LG ने DISCOMS से आम आदमी पार्टी के दो नेताओं को बाहर किया

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जनपद एक उत्पाद के तहत फरवरी 2021 में कपिल को ₹50,0000 का ऋण उपलब्ध कराया गया. जिसमें ₹1,25,000 की सब्सिडी मिली. कपिल के द्वारा स्टार्टअप प्रोजेक्ट का प्रोटोटाइप तैयार किया जा चुका हैं. प्रोटोटाइप मानक के अनुसार है या नहीं इसके लिए अप्रूवल विभिन्न संस्थाओं से लिए जा रहे हैं, तो कई जगह से अनुमोदन मिल चुका है. वहीं स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए प्राइवेट इन्वेस्टर्स से मुलाकात कराई जाएगी और इन्वेस्टर्स मिलने के बाद कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कराया जाएगा.

ये भी पढ़े: Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने वाईएसआरसीपी के सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार

कपिल ने तैयार की अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से आने वाले कपिल ने कपिल आरसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के नाम से स्टार्ट अप की शुरुआत की है. उन्होंने एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जो एक बार चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक चलेगी. खास बात यह है कि इस बाइक को चार्ज होने में महज एक घंटे का वक्त लगता है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल मशक्कत करने के बाद उन्होंने गाड़ी का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है. फिलहाल मॉडल को अलग-अलग सड़कों पर और ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची सड़कों पर चलाकर टेस्ट किया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा एमएसएमई स्कीम के तहत लोन उपलब्ध कराया गया है, जिसकी मदद से प्रोटोटाइप तैयार किया गया है. कपिल ने बताया कंपनी का रजिस्ट्रेशन 2019 में कराया और 2020 में इलेक्ट्रिक बाइक को पेटेंट कराया. उन्होंने बताया कि उनका मकसद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किफायती दामों पर इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध कराना है. फिलहाल इसकी कीमत ₹40,000 तय की गई है. साल भर में टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस बाइक को बाजार में उतारा जाएगा.

गौरतलब है कि ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में लगातार इजाफा होता जा रहा है. सरकार की तरफ से भी लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. विभिन्न राज्यों में सरकार द्वारा इन वाहनों पर सब्सिडी दी जा रही है, जिससे कि लोग आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकें. सबसे बड़ी बात इलेक्ट्रिक वाहन किसी तरह का प्रदूषण नहीं करते. पर्यावरण को इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. मौजूदा दौर में इन वाहनों का चलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ईंधन से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है.

ये भी पढ़े: LGs Legal Bet: दिल्ली के LG ने DISCOMS से आम आदमी पार्टी के दो नेताओं को बाहर किया

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जनपद एक उत्पाद के तहत फरवरी 2021 में कपिल को ₹50,0000 का ऋण उपलब्ध कराया गया. जिसमें ₹1,25,000 की सब्सिडी मिली. कपिल के द्वारा स्टार्टअप प्रोजेक्ट का प्रोटोटाइप तैयार किया जा चुका हैं. प्रोटोटाइप मानक के अनुसार है या नहीं इसके लिए अप्रूवल विभिन्न संस्थाओं से लिए जा रहे हैं, तो कई जगह से अनुमोदन मिल चुका है. वहीं स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए प्राइवेट इन्वेस्टर्स से मुलाकात कराई जाएगी और इन्वेस्टर्स मिलने के बाद कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कराया जाएगा.

ये भी पढ़े: Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने वाईएसआरसीपी के सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार

Last Updated : Feb 11, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.