ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी ने देखी फिल्म द केरला स्टोरी, कहा- जो भी इसका विरोध कर रहा है, वह ISIS का समर्थक - Union Minister Smriti Irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चाणक्यपुरी स्थित पीवीआर सिनेमा में द केरला स्टोरी फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद मीडिया से कहा कि जो राज्य, जो राजनीतिक दल और जो भी शख्स इस फिल्म का विरोध कर रहा है, दरअसल वह आईएसआईएस का समर्थन कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 8:00 AM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पीवीआर सिनेमा में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को देखा. इस दौरान उनके साथ एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और भाजपा के नेता राजन तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. वहीं फिल्म देखने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आज मैं देश के हर माता-पिता से अपील करना चाहती हूं, कुछ लोगों के लिए यह कल्पना है लेकिन बहुत सारी लड़कियों और उनके परिवारों के लिए केरल प्रदेश में यह एक हकीकत है. फिल्म के अंत में रियल विक्टिम्स का स्टेटमेंट है, विक्टिम के परिवार फिल्म के अंत में देश के सामने यह अपील कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि साल 2017 में नेशनल कमिशन ऑफ वूमेन धर्मांतरण के संदर्भ में एक रिपोर्ट के माध्यम से केरल पुलिस को कुछ तथ्य सौपे थे, यह विषय सार्वजनिक जानकारी में भी है. वह राजनीतिक दल जो लड़कियों के एंटरेपमेंट जबरदस्ती धर्मांतरण आईएसआईएस ब्राइड्स को झूठलाते हैं. उनसे मैं अपील करना चाहती हूं कि यह फिल्म आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ है. अगर आपने इस फिल्म को अपने प्रदेश में प्रदर्शित करने से रोका है तो आप देश को यह संकेत और संदेश दे रहे हैं कि आप आतंक के समर्थक हो. आप महिला सुरक्षा और बेटियों की सुरक्षा के समर्थक नहीं हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मैं राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर आज विशेष रूप से जनता से कहती हूं कि वो राजनीतिक दलों का विशेष तौर पर निषेध करें. जिन्होंने इस फिल्म के माध्यम से जो तथ्य सामने आए हैं, उनका विरोध करने का दुस्साहस किया है. इस फिल्म में सच्चाई है और जिन राजनीतिक दलों ने इसे नकारा है, उन पर यह आरोप है कि वह महिलाओं के फोर्स फुल कन्वर्जन उनके एंटरेपमेंट का समर्थन करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शशि थरूर की यह कहानी नहीं हो सकती क्योंकि शशि थरूर का वास्ता ऐसी साधारण महिलाओं से नहीं है. भारत सरकार से मेरी अपील है जो लोग फिल्मेकर्स को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः karnataka election 2023: कौन होगा कर्नाटक का सीएम, वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने की जमकर वोट करने की अपील

उन्होंने कहा कि मैं ममता जी से पूछना चाहती हूं जिस फिल्म में आतंकवादी गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है. रियल लाइफ विक्टिम फिल्म के अंत में समाज राष्ट्र राजनीतिक दलों से अपील कर रही है, न्याय के लिए गुहार लगा रही हैं. ऐसे में ममता बनर्जी विक्टिम्स का समर्थन करने की बजाय टेरर ऑर्गेनाइजेशंस का क्यों समर्थन कर रही है? वोट के लिए राजनीति समझ में आती है लेकिन टेरर समर्थक लिए राजनीति नहीं समझ में आ रही है۔ वोट बैंक की राजनीति सुना था लेकिन टेरर ऑर्गेनाइजेशंस के समर्थक की राजनीति पहली बार सुनी है۔ एक भी राजनैतिक दल अगर इस फिल्म के विरोध में खड़ा होता है، इसका मतलब है वह आईएसआईएस के समर्थन में खड़ा है.

ये भी पढ़ेंः Corona Update: दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 77 नए मामले, दो की मौत

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पीवीआर सिनेमा में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को देखा. इस दौरान उनके साथ एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और भाजपा के नेता राजन तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. वहीं फिल्म देखने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आज मैं देश के हर माता-पिता से अपील करना चाहती हूं, कुछ लोगों के लिए यह कल्पना है लेकिन बहुत सारी लड़कियों और उनके परिवारों के लिए केरल प्रदेश में यह एक हकीकत है. फिल्म के अंत में रियल विक्टिम्स का स्टेटमेंट है, विक्टिम के परिवार फिल्म के अंत में देश के सामने यह अपील कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि साल 2017 में नेशनल कमिशन ऑफ वूमेन धर्मांतरण के संदर्भ में एक रिपोर्ट के माध्यम से केरल पुलिस को कुछ तथ्य सौपे थे, यह विषय सार्वजनिक जानकारी में भी है. वह राजनीतिक दल जो लड़कियों के एंटरेपमेंट जबरदस्ती धर्मांतरण आईएसआईएस ब्राइड्स को झूठलाते हैं. उनसे मैं अपील करना चाहती हूं कि यह फिल्म आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ है. अगर आपने इस फिल्म को अपने प्रदेश में प्रदर्शित करने से रोका है तो आप देश को यह संकेत और संदेश दे रहे हैं कि आप आतंक के समर्थक हो. आप महिला सुरक्षा और बेटियों की सुरक्षा के समर्थक नहीं हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मैं राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर आज विशेष रूप से जनता से कहती हूं कि वो राजनीतिक दलों का विशेष तौर पर निषेध करें. जिन्होंने इस फिल्म के माध्यम से जो तथ्य सामने आए हैं, उनका विरोध करने का दुस्साहस किया है. इस फिल्म में सच्चाई है और जिन राजनीतिक दलों ने इसे नकारा है, उन पर यह आरोप है कि वह महिलाओं के फोर्स फुल कन्वर्जन उनके एंटरेपमेंट का समर्थन करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शशि थरूर की यह कहानी नहीं हो सकती क्योंकि शशि थरूर का वास्ता ऐसी साधारण महिलाओं से नहीं है. भारत सरकार से मेरी अपील है जो लोग फिल्मेकर्स को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः karnataka election 2023: कौन होगा कर्नाटक का सीएम, वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने की जमकर वोट करने की अपील

उन्होंने कहा कि मैं ममता जी से पूछना चाहती हूं जिस फिल्म में आतंकवादी गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है. रियल लाइफ विक्टिम फिल्म के अंत में समाज राष्ट्र राजनीतिक दलों से अपील कर रही है, न्याय के लिए गुहार लगा रही हैं. ऐसे में ममता बनर्जी विक्टिम्स का समर्थन करने की बजाय टेरर ऑर्गेनाइजेशंस का क्यों समर्थन कर रही है? वोट के लिए राजनीति समझ में आती है लेकिन टेरर समर्थक लिए राजनीति नहीं समझ में आ रही है۔ वोट बैंक की राजनीति सुना था लेकिन टेरर ऑर्गेनाइजेशंस के समर्थक की राजनीति पहली बार सुनी है۔ एक भी राजनैतिक दल अगर इस फिल्म के विरोध में खड़ा होता है، इसका मतलब है वह आईएसआईएस के समर्थन में खड़ा है.

ये भी पढ़ेंः Corona Update: दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 77 नए मामले, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.