नई दिल्ली: डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में कांस्टेबल महेंद्र अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी कॉन्स्टेबल ने गोयला डेयरी रोड पर दो छोटी-छोटी बच्चियों को रोते हुए देखा. जब उनसे पूछताछ की तो वह अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पाई.
छावला पुलिस ने 2 लापता बच्चियों को परिवार से मिलाया - द्वारका, दिल्ली में लापता बच्चियां
द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस टीम ने लगभग 3 से 4 साल की दो लापता बच्चियों को ढूंढकर उन्हें सुरक्षित उनके परिवार के पास पहुंचाया. बच्चियां गोयला डेयरी इलाके में रोती हुई पाई गई थीं.
![छावला पुलिस ने 2 लापता बच्चियों को परिवार से मिलाया two missing girls handed over to parents by Chhawla police in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9830838-thumbnail-3x2-mak.jpg?imwidth=3840)
लापता बच्चियां परिवार को सौंपीं
नई दिल्ली: डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में कांस्टेबल महेंद्र अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी कॉन्स्टेबल ने गोयला डेयरी रोड पर दो छोटी-छोटी बच्चियों को रोते हुए देखा. जब उनसे पूछताछ की तो वह अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पाई.
लापता बच्चियां परिवार को सौंपीं
लापता बच्चियां परिवार को सौंपीं