नई दिल्ली: द्वारका जिले के छावला थाने की पुलिस टीम ने मेवाती गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो एक विशेष प्रकार के इंस्ट्रूमेंट्स की सहायता से बड़ी ही चालाकी से एटीएम मशीन से कैश की चोरी को अंजाम देते थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाजिम हुसैन और मुबारिक के रूप में हुई है. ये दोनों हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, कैश चोरी में प्रयुक्त एक विशेष प्रकार का इंस्ट्रूमेंट, एक कार और 6 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 14 नवंबर को छावला थाने की पुलिस को एक महिला शिकायतकर्ता ने एटीएम बूथ पर उनके साथ हुई चीटिंग की शिकायत दी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि शिवपुरी स्थित एक एटीएम से वो कैश की निकासी करने पहुंची थी, लेकिन उनका ट्रांजेक्शन उस वक्त पूरा नहीं हो पाया था. इसके बाद एटीएम से कार्ड निकालने के दौरान किसी ने उनका कार्ड बदल लिया और फिर कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर उनके एकाउन्ट से 30 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
जांच में जुटी पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से मेवाती गैंग के दो सदस्यों नाजिम और मुबारिक के अवैध हथियार के साथ मूवमेंट का पता चला. सूत्रों ने बताया कि वो स्विफ्ट गाड़ी से थाना इलाके के दीनपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास स्थित एटीएम मशीन में एक विशेष प्रकार का इंस्ट्रूमेंट इनस्टॉल करने आ रहे हैं. पुलिस टीम सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दीनपुर पहुंची और ट्रैप लगा कर कार सवार दोनो आरोपियों को दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें: Murder of Tillu Tajpuria: टिल्लू ताजपुरिया के पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा, शरीर पर 90 बार हमले के निशान
पूछताछ में उनकी पहचान हुई. उनके कब्जे से एक देशी कट्टा सहित 03 जिंदा कारतूस, एक इंस्ट्रूमेंट और 06 एटीम कार्ड बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो उस खास इंस्ट्रूमेंट को एटीएम मशीन के केश डिस्पेंस करने वाले स्लॉट में लगा देते थे और जब कोई भी कस्टमर पैसा निकालने की कोशिश करता था तो कैश बाहर नहीं निकल पाता था और जैसे ही वो कस्टमर एटीएम से बाहर निकलता था. ये तुरंत ही एटीएम के अंदर पहुंच कर उस खास उपकरण की सहायता से कैश को निकाल लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. इन पर हरियाणा के पलवल स्थित सदर और कैम्प थानों में दो अलग-अलग मामले चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ड्रग तस्करी के मामले में 50 हजार के ईनामी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा