ETV Bharat / state

Train Running Late: कोहरे का कहर! घंटों लेट चल रहीं ट्रेनें, चेक करें लिस्‍ट - दिल्ली की ताजा खबरें

उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार कुंद पड़ गई (trains running late due to fog) है. इसका नतीजा है कि सोमवार को 16 ट्रेनें लेट चल रही हैं.

trains running late due to fog
trains running late due to fog
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है. घने कोहरे शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. ठंड और घने कोहरे का प्रकोप का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों (train running late due to fog) की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो इस को मद्देनजर रखते हुए ट्रेनों को कम रफ्तार पर चलाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली से छूटने और आने वाली दर्जनभर से अधिक ट्रेनें आज लेट है.

० लेट चल रही ट्रेन

02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 3 घंटे

12801 पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम 2 घंटे 45 मिनट

12397 गया नई दिल्ली महाबोधि 1 घंटे 45 मिनट

02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 4 घंटे

15127 बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट

11057 मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे

15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र 2 घंटे 45 मिनट

15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे

14205 अयोध्या कैंट दिल्ली जंक्शन 4 घंटे

12791 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी 4 घंटे

14207 प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत 2 घंटे 30 मिनट

04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल 2 घंटे

20805 विशाखापट्टनम नई दिल्ली 2 घंटे

12721 हैदराबाद निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 घंटे

22631 जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 घंटे

12615 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Canceled Due To Fog) कर दिया गया है, जिससे घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का हादसा न हो. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर 2022 से 24 जनवरी 2023 के बीच 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ठंड ने अब लोगों की परेशानी ओर भी बढ़ा दी है. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को घंटों ठिठुरना पड़ रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण बहुत सारे यात्रि अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिस तरह से तापमान में गिरावट आई है, तब से रेल यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है. ठंड और घने कोहरे के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है और अधिकांश ट्रेन 2 घंटे 4 घंटे और कई ट्रेन तो पांच 5 घंटे तक विलंब से चल रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है. घने कोहरे शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. ठंड और घने कोहरे का प्रकोप का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनों (train running late due to fog) की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो इस को मद्देनजर रखते हुए ट्रेनों को कम रफ्तार पर चलाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली से छूटने और आने वाली दर्जनभर से अधिक ट्रेनें आज लेट है.

० लेट चल रही ट्रेन

02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 3 घंटे

12801 पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम 2 घंटे 45 मिनट

12397 गया नई दिल्ली महाबोधि 1 घंटे 45 मिनट

02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 4 घंटे

15127 बनारस नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट

11057 मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे

15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र 2 घंटे 45 मिनट

15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे

14205 अयोध्या कैंट दिल्ली जंक्शन 4 घंटे

12791 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी 4 घंटे

14207 प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत 2 घंटे 30 मिनट

04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल 2 घंटे

20805 विशाखापट्टनम नई दिल्ली 2 घंटे

12721 हैदराबाद निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 घंटे

22631 जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 घंटे

12615 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Canceled Due To Fog) कर दिया गया है, जिससे घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का हादसा न हो. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर 2022 से 24 जनवरी 2023 के बीच 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ठंड ने अब लोगों की परेशानी ओर भी बढ़ा दी है. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को घंटों ठिठुरना पड़ रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण बहुत सारे यात्रि अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिस तरह से तापमान में गिरावट आई है, तब से रेल यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है. ठंड और घने कोहरे के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है और अधिकांश ट्रेन 2 घंटे 4 घंटे और कई ट्रेन तो पांच 5 घंटे तक विलंब से चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.