नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में त्योहारों का सीजन आते ही मार्केट में भी चहल-पहल तेज हो गई है. खासतौर पर इस बार मार्केट के अंदर क्लोथिंग सेक्टर की बात करें तो काफी वैराइटीज देखने को मिल रही है, विशेष तौर पर ट्रेडिशनल वेयर और एथिनिक वियर के साथ इस बार इंडो वेस्टर्न वियर में भी काफी सारी वैरायटी बाजार में देखने को मिल रही है.
कपड़ों के इन्हीं सब वैराइटीज के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम दिल्ली की सबसे मशहूर करोल बाग की अजमल खान मार्केट गई. जहां इन दिनों लोग ट्रेडिशनल वेयर और इंडो वेस्टर्न वेयर जमकर खरीद रहे हैं.
इन कपड़ों की है डिमांड
ईटीवी भारत की टीम से ट्रेडिशनल वियर ओर इंडो वेस्टर्न वियर के विक्रेता दीपक मूलचंदानी ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके शोरूम में इस बार खास तौर पर ट्रेडिशनल वियर और इंडो वेस्टर्न वेयर की काफी सारी वैरायटी आयी है. साथ ही मेंस सुइट्स की भी नहीं रेंज आई है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लोग इस बार ट्रेडिशनल वियर के अंदर ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं.
खासतौर पर छोटे कुर्ते और मोदी जैकेट का दौर चल पड़ा है. मोदी जैकेट में भी साइड कट जैकेट और प्रिंटेड जैकेट बहुत ज्यादा चल रही है. ब्लेजर की बात करें तो प्रिंटेड ब्लेजर भी इस बार काफी ज्यादा पॉपुलर है. उसके पीछे एक कारण यह भी है कि बॉलीवुड में ऐसा ट्रेंड चल पड़ा है. जिसकी वजह से प्रिंटेड ब्लेजर अब काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं.