नई दिल्ली: AAP विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में गुस्सा है और पार्टी के नेताओं के बयानों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है. पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने विधायक नरेश पर लगे आरोपों को गलत बताया है. जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान को अदालत ने रविवार को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. दिल्ली पुलिस ने 2023 के इस मामले में शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया.
पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर बोला हमला
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि "नरेश बाल्यान व्यक्ति हैं, जिन्होंने उत्तम नगर के हर निवासी के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहकर उनकी मदद की. नरेश बाल्यान , आम आदमी पार्टी के, अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं. उन्हें गिरफ्तार इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने कई बार शिकायत की थी कि उन्हें लगातार उगाही की धमकी मिल रही थी. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. शिकायत को दर्ज कराने पर कार्रवाई की बजाय बीजेपी ने उन्हें ही गिरफ्तार करवा दिया.
'अमित शाह के इशारे पर हुई गिरफ्तारी'
उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया, और इस कार्रवाई के पीछे का मकसद सिर्फ यह था कि अरविंद केजरीवाल जो दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे, उनके खिलाफ हमला कराया गया, लेकिन हम सच्चे सिपाही हैं और हमारे नेता जेल से डरने वाले नहीं हैं. हमें यकीन है कि अंत में हमें कोर्ट से निर्दोष साबित कर दिया जाएगा."
प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा, "आखिर क्यों एक-एक अपराधी उनके साथ जाकर संरक्षण लेने के लिए बीजेपी में शामिल होते हैं. इस गिरफ्तारी से अमित शाह ने एक ही संदेश दिया है कि अगर आप उगाही की शिकायत करेंगे, तो आपको ही उठाकर झूठे आरोपों में फंसा दिया जाएगा, सोचिए, अगर कल किसी पीड़िता की मदद के लिए कोई शिकायत करने जाए, तो क्या होगा? क्या उसे न्याय मिलेगा, या फिर उसके परिवार को ही सजा दी जाएगी? यही है भाजपा की कानून-व्यवस्था।"
ये भी पढ़ें- AAP विधायक नरेश बाल्यान के वकील ने क्राइम ब्रांच से मांगी FIR की कॉपी, शनिवार रात किया गया था गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- वसूली मामले में गिरफ्तार नरेश बाल्यान को दिल्ली कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा