ETV Bharat / state

सदर बाजारः क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देकर व्यापारियों ने सीलिंग के खिलाफ आंदोलन करने की शपथ ली - फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन

शहीद दिवस के मौके पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आज सदर बाजार में सीलिंग के खिलाफ आंदोलन जारी रखने की शपथ ली. एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि लगभग ढाई महीने से व्यापारी सड़कों पर उतरकर सीलिंग के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. जो भी दस्तावेज एमसीडी ने मांगे, वह सब जमा करा दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 10:44 PM IST

सीलिंग के खिलाफ आंदोलन की शपथ

नई दिल्लीः फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह सहित सैकड़ों पीड़ित व्यापारियों ने सदर बाजार में सीलिंग के खिलाफ अमर शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर श्रद्धांजलि देकर आंदोलन करने की शपथ ली. उनका कहना था कि जब तक सील हुई दुकानों की सीलिंग नहीं खुल जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने कहा कि बड़े दुःख की बात है कि आजादी के इतने समय बाद भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है जबकि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं की. अंग्रेजों से तो हमें आजादी मिल गई, मगर भ्रष्ट अधिकारियों ने उनकी जगह ले ली और इसी कारण आम जनता को आए दिन किसी न किसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसी की देन है कि सदर बाजार की सीलिंग जिससे व्यापारियों को इस हालत में लाकर खड़ा कर दिया है. लगभग ढाई महीने से व्यापारी सड़कों पर उतरकर सीलिंग के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. जो भी दस्तावेज एमसीडी ने मांगे, वह सब जमा करा दिए गए हैं. यहां तक कि कईयों की दुकान 1960 और 1962 से वहां पर है. मगर दस्तावेज देखे बगैर सीलिंग कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः करावल नगरः पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी की आत्महत्या, पढ़ें क्यों हुआ प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

बता दें कि सीलिंग के विरोध में सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के लोग पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं और कई बार दिल्ली सरकार दिल्ली के उपराज्यपाल और एमसीडी के संबंधित अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा, लेकिन अभी तक इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं किया रहा है. यही वजह है कि आज उन्होंने प्रदर्शन किया और शपथ ली. सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के दुकानदारों का कहना है कि सरकार कि आंखों में भ्रष्टाचार की पट्टी बंधी हुई थी.

ये भी पढे़ंः Poster War in Delhi Politics: BJP और AAP में छिड़ी एक-दूसरे को पछाड़ने की जंग, जानें क्या कहता है नियम

सीलिंग के खिलाफ आंदोलन की शपथ

नई दिल्लीः फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह सहित सैकड़ों पीड़ित व्यापारियों ने सदर बाजार में सीलिंग के खिलाफ अमर शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर श्रद्धांजलि देकर आंदोलन करने की शपथ ली. उनका कहना था कि जब तक सील हुई दुकानों की सीलिंग नहीं खुल जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने कहा कि बड़े दुःख की बात है कि आजादी के इतने समय बाद भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है जबकि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं की. अंग्रेजों से तो हमें आजादी मिल गई, मगर भ्रष्ट अधिकारियों ने उनकी जगह ले ली और इसी कारण आम जनता को आए दिन किसी न किसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसी की देन है कि सदर बाजार की सीलिंग जिससे व्यापारियों को इस हालत में लाकर खड़ा कर दिया है. लगभग ढाई महीने से व्यापारी सड़कों पर उतरकर सीलिंग के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. जो भी दस्तावेज एमसीडी ने मांगे, वह सब जमा करा दिए गए हैं. यहां तक कि कईयों की दुकान 1960 और 1962 से वहां पर है. मगर दस्तावेज देखे बगैर सीलिंग कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः करावल नगरः पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी की आत्महत्या, पढ़ें क्यों हुआ प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

बता दें कि सीलिंग के विरोध में सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के लोग पिछले कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं और कई बार दिल्ली सरकार दिल्ली के उपराज्यपाल और एमसीडी के संबंधित अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा, लेकिन अभी तक इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं किया रहा है. यही वजह है कि आज उन्होंने प्रदर्शन किया और शपथ ली. सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के दुकानदारों का कहना है कि सरकार कि आंखों में भ्रष्टाचार की पट्टी बंधी हुई थी.

ये भी पढे़ंः Poster War in Delhi Politics: BJP और AAP में छिड़ी एक-दूसरे को पछाड़ने की जंग, जानें क्या कहता है नियम

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.