नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के नए वेरिएंट जे एन 1 की दस्तक के बाद लोगों को कोरोना वायरस से एक बार फिर एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. दिल्ली के बाद गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर गंभीर है. कोरोना संक्रमित मरीजों की सैंपलिंग और ट्रेसिंग कराई जा रही है. लेकिन, मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक, 21 दिसंबर को गाजियाबाद में कोविड के दो नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. 20 दिसंबर को जिले में कोरोना का एक मामला सामने आया था. कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार की सैंपलिंग की गई थी, जिसमें मरीज की माता भी कोविड संक्रमित पाई गई. गुरुवार को एक अन्य व्यक्ति जिला एमजी अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के लिए पहुंचा था. ऑपरेशन से पहले कोविड की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिले में अब कोरोना के कुल तीन सक्रिय मरीज हो गए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोश शंखधर के मुताबिक, अब तक जिले में कोरोना के कुल तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं. जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है. तीनों मरीज होम आइसोलेशन में है और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जिले में कोरोना के जो भी नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं उनकी ट्रेसिंग और उनके परिवार की सैंपलिंग भी कराई जा रही है.
जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विनोद चंद्र पांडे के मुताबिक, शासन के निर्देश पर कोविड को लेकर संयुक्त अस्पताल में तमाम इंतजाम किए गए हैं. हाल ही में मॉक ड्रिल का आयोजन कर विभिन्न अस्पतालों में व्यवस्थाओं को परखा गया है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.