नई दिल्ली: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर दिल्ली के विष्णु गार्डन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूजा की गई और पूजा के बाद शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का उद्देश्य हर हिन्दू परिवार के घर में जाकर उन्हें राम मंदिर का इतिहास बताना और उन्हें मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि देने के लिए जागरूक करना था.
ये भी पढ़ें- जागो पार्टी का सिरसा के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, पुतला जलाकर किया विरोध
राम मंदिर में समर्पण राशि के लिए जागरूक करना उद्देश्य
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूरी दिल्ली में लगभग 300 शोभायात्रा निकाली जा रही हैं. इस शोभा यात्रा का उद्देश्य यही होगा कि राम मंदिर के निर्माण में हर हिंदू परिवार के नाम की एक-एक ईंट समर्पित हो सके.