नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट के बल्लीमारान इलाके में पानी की समस्या कई साल से जस की तस है. लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. 2 साल से अधिकारियों को लगातार शिकायत भी की गई है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं. गर्मी के इस मौसम में लोग कैसे बिन पानी संघर्ष कर रहे हैं इसकी ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है ईटीवी भारत की टीम ने.
पुरानी दिल्ली जिसे राजधानी का दिल कहा जाता है, वहां लोग पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से परेशान लोग बूंद-बूंद पानी को तरसते हैं. बल्लीमारान क्षेत्र में लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है. हैरानी इस बात की है कि मुस्लिम बहुल इलाके में ईद के मौके पर भी लोगों को पानी की दिक्कत झेलनी पड़ रही है.
पानी ही नहीं साफ सफाई-सीवर भी बड़ी समस्या
ईटीवी भारत की टीम जब बल्लीमारान के क्षेत्र में लोगों की समस्या जानने पहुंची तो पता चला कि यहां सिर्फ पीने के पानी की समस्या ही बड़ी समस्या नहीं है, साफ-सफाई और सीवर की भी यहां बड़ी समस्या है.
'10 साल से पानी की समस्या'
इलाके के लोगों ने बताया कि 10 साल से पानी की समस्या ऐसे ही बनी हुई है. नेता से लेकर मंत्री तक, AAP से लेकर बीजेपी तक और कांग्रेस तक भी सभी पानी का वादा कर चुके हैं लेकिन एक गिलास पानी भी यहां नसीब नहीं होता.
कुछ महीनों पहले एमसीडी ने यहां नई लाइन डाली थी जिसके बाद पीने का पानी बिलकुल नहीं आ रहा और आता भी है तो उसमें सीवर के पानी की बदबू आती है जो पीने लायक तो कतई नहीं है.
लोगों ने यहां 40 फुट की पाइप लाइन डलवाई ताकि उन्हें पीने का पानी मिल जाए, बावजूद इसके पीने का पानी नहीं मिला. हालात इतने बुरे हैं कि यहां के लोगों को दूर एक सराय से पानी लेकर आना पड़ता है.
महिलाओं का फूटा गुस्सा
पानी की बात करते करते महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. कई महिलाओं ने बताया कि 10 साल से पानी भर-भर कर पैर दर्द करने लगे हैं, चुनावों के दौरान वोट सब लेने आते हैं लेकिन पानी का समाधान कोई नहीं करता.
एक स्थानीय महिला ने बताया कि वो हाल ही में कांग्रेस नेता हारुन युसुफ से मिलने गई थी. बस्तीजुलान की महिलाओं ने जल बोर्ड और निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बल्लीमारान की स्थानीय जनता नेताओं के झूठे वादों से तंग आ चुकी है. AAP के खिलाफ स्थानीय लोग खुल कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोग ये भी बताते हैं कि यहां कई बार पानी का टैंकर भी नहीं आता.
'विधायक इमरान हुसैन से भी निराशा ही मिली'
लोगों ने बताया कि हमारे विधायक इमरान हुसैन ने भी हमारी समस्याओं को हल करने का कोई प्रयास नहीं किया अगर अब भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो इसका जवाब जनता चुनावों में देगी.