ETV Bharat / state

संजय सिंह की रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ी, कोर्ट में कहा - एनकाउंटर हुआ तो किसकी जिम्मेदारी; ईडी ने कहा- हमारी जिम्मेदारी - संजय सिंह ने कोर्ट में कहा

Sanjay Singh appeared in court: दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की रिमांड को 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. दरअसल ईडी की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.

Sanjay Singh expressed concern over his safety
Sanjay Singh expressed concern over his safety
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज अदालत से कोई राहत नहीं मिली. पांच दिन की कस्टडी पूरी होने के बाद मंगलवार को ईडी ने संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करके हिरासत बढ़ाने की मांग की थी. कोर्ट ने उनको 13 अक्टूबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. ईडी ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड दी है.

ईडी ने कोर्ट से यह कहते हुए संजय सिंह की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने कोर्ट में बताया कि संजय सिंह ने शराब नीति मामले में रिश्वत मांगी थी लेकिन पेमेंट नहीं हुआ था. पिछले दिनों ईडी ने संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था

विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल के कोर्ट में पेश हुए संजय सिंह ने कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा अगर बाहर मेरा एनकाउंटर हो जाएगा तो किसकी जिम्मेदारी होगी. इसके जवाब में ईडी ने कहा है कि इसकी जिम्मेदारी हमारी होगी. उन्होंने कहा कि ईडी ने उन्हें बाहर ले जाने का प्रयास किया, जिस पर कोर्ट ने कहा कि बिना सूचना दिए ईडी उन्हें कहीं नहीं ले जा सकती.

कोर्ट में संजय सिंह ने कहा कि मुझे रात करीब 10:30 बजे कहा गया कि आपको बाहर ले जाया जा रहा है. पूछने पर उन्होंने बताया कि वे मुझे तुगलक रोड थाने ले जा रहे हैं. इसपर मैंने पूछा की जज की इजाजत ली है क्या. मेरे अड़ जाने पर उन्होंने मुझे थाने ले जाने की बात लिखित में दी. इसका मतलब है कि इनका दूसरा एजेंडा है. जज साहब इनसे पूछिए, किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेजने की तैयारी थी. मेरा केवल इतना अनुरोध है कि मुझे जहां भी ले जाना है, जज साहब को बता दीजिए.

यह भी पढ़ें-Delhi liquor Policy: कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश हुए संजय सिंह, कहा- मोदी जी मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं

यह भी पढ़ें-Case of Vacating Govt Bungalow: पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे राघव चड्ढा

नई दिल्ली: दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज अदालत से कोई राहत नहीं मिली. पांच दिन की कस्टडी पूरी होने के बाद मंगलवार को ईडी ने संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करके हिरासत बढ़ाने की मांग की थी. कोर्ट ने उनको 13 अक्टूबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. ईडी ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड दी है.

ईडी ने कोर्ट से यह कहते हुए संजय सिंह की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने कोर्ट में बताया कि संजय सिंह ने शराब नीति मामले में रिश्वत मांगी थी लेकिन पेमेंट नहीं हुआ था. पिछले दिनों ईडी ने संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था

विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल के कोर्ट में पेश हुए संजय सिंह ने कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा अगर बाहर मेरा एनकाउंटर हो जाएगा तो किसकी जिम्मेदारी होगी. इसके जवाब में ईडी ने कहा है कि इसकी जिम्मेदारी हमारी होगी. उन्होंने कहा कि ईडी ने उन्हें बाहर ले जाने का प्रयास किया, जिस पर कोर्ट ने कहा कि बिना सूचना दिए ईडी उन्हें कहीं नहीं ले जा सकती.

कोर्ट में संजय सिंह ने कहा कि मुझे रात करीब 10:30 बजे कहा गया कि आपको बाहर ले जाया जा रहा है. पूछने पर उन्होंने बताया कि वे मुझे तुगलक रोड थाने ले जा रहे हैं. इसपर मैंने पूछा की जज की इजाजत ली है क्या. मेरे अड़ जाने पर उन्होंने मुझे थाने ले जाने की बात लिखित में दी. इसका मतलब है कि इनका दूसरा एजेंडा है. जज साहब इनसे पूछिए, किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेजने की तैयारी थी. मेरा केवल इतना अनुरोध है कि मुझे जहां भी ले जाना है, जज साहब को बता दीजिए.

यह भी पढ़ें-Delhi liquor Policy: कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश हुए संजय सिंह, कहा- मोदी जी मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं

यह भी पढ़ें-Case of Vacating Govt Bungalow: पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे राघव चड्ढा

Last Updated : Oct 10, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.