नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में पांच हजार इलेक्ट्रॉनिक कचरा निस्तारण इकाइयां चलने की शिकायत करने वाली याचिका पर सुनवाई की. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी से रिपोर्ट तलब किया है.
एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के साथ-साथ गाजियाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से एक महीने में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी.
अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेने के आदेश
एनजीटी ने एक अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेने के बाद ये आदेश जारी किया है. खबर में टॉक्सिक लिंक्स नामक एनजीओ के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक कचरा निस्तारण की करीब पांच हजार यूनिट्स कार्य कर रही हैं.
एनजीटी ने जिलों के कलेक्टर से रिपोर्ट तलब किया
खबर में कहा गया है कि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों, सीलमपुर, मुस्तफाबाद और गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर और लोनी में इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निस्तारण करने वाली यूनिट्स चल रही है. याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने संबंधित जिलों के कलेक्टर से रिपोर्ट तलब किया है.