नई दिल्ली: नागरिकता एक्ट मे संशोधन और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. विशेषकर राजधानी दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शनों मे हिंसा को देखते हुए पुरानी दिल्ली में मोहल्ला सुधार समितियां गलियों के प्रवेश दरवाजों की रिपेयरिंग के काम मे लग गयी है. बता दें की पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद इन दिनों विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बनी हुई है. इसे देखते हुए एहतियातन सुधार समितियों ने ये कदम उठाया है.
इन जगहों पर हुई रिपेयरिंग
जामा मस्जिद के बगल में स्थित गली मदरसा हुसैन बख्श में आधी रात को आपातकाल में भव्य दरवाजे की रिपेयरिंग कराई गई. इसके अलावा जिन गलियों मे रिपेयरिंग कराई गई हैं उनमें गली पहाड़ी इमली, गली कुएं वाली, गली अंधेरी पहाड़ी भोजला, हवेली आज़म खान चितली क़बर शामिल है.
मदरसा हुसैन बख्श आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि जमाल उद्दीन ने बताया कि जिस तरह के हालात बने हुए हैं उसे देखते हुए हम ये रिपेयरिंग करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गली का दरवाजा बाबरी मस्जिद की शहादत के वक्त जब हालात खराब थे उस वक्त लगवाया गया था. आज फिर हालात वेसे हो रहे हैं जिसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है.