नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हाल ही में एक साथ कई मौकों पर स्पॉट किए गए. ऐसे में जाहिर है कि लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल उठेंगे. वहीं अब इन खबरों पर राघव चड्ढा ने सफाई दी है. उन्होंने इस बारे में मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि उनसे परिणीति चोपड़ा पर नहीं, बल्कि राजनीति पर सवाल किए जाने चाहिए.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक साथ हुए स्पॉट: दरअसल, राघव चड्ढा को हाल ही में मुंबई में परिणीति के साथ पहले लंच और फिर डिनर पर एक साथ देखा गया था. उसके बाद से ही दोनों के बीच रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जा रहीं थी. राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा के बारे में मीडिया कर्मी के सवाल का जिस तरह से मुस्कुराकर जवाब दिया था, उससे अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है.
ये भी पढ़ें: congress protest: राहुल की सजा के खिलाफ विपक्षी दलों का विजय चौक तक मार्च शुरू
परिणीति और राघव दोनों अभी हैं सिंगल: गौरतलब है कि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी में बड़े कद के नेता हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं. राजनीति में आने से पहले आप नेता मॉडलिंग भी कर चुके हैं. परिणीति ब्रिटेन के मैनचेस्टर स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं. जबकि राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ इकॉनिमिक्स से पढ़ाई कर चुके हैं. रिलेशनशिप स्टेटस की बात करें तो परिणीति और राघव दोनों सिंगल हैं. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से परिणीति के साथ जिस तरह से राघव चड्ढा को देखा गया है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि वह शादी कब तक करेंगे इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन सोशल मीडिया में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा छाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Budget session 2023: हंगामे के बीच लोकसभा में फाइनेंस बिल 2023 पास