नई दिल्ली: सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता रईस पठान ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार ने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया, कोरोना के मामले नहीं बढ़े. लॉकडाउन सफलतापूर्वक पूरा हुआ. जैसे ही राज्य सरकारों ने अधिकार अपने हाथों में लिए, कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे.
बीजेपी नेता रईस पठान ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की वजह से लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सख्त कदम उठाए. ग्रीन,ऑरेंज और रेड जोन बनाए गए. लोगों की परेशानी को देखते हुए किराये माफ करने को कहा गया, लेकिन जैसे ही दिल्ली सरकार ने अधिकार अपने हाथ में लिए लोग पलायन करने लगे और दिल्ली सरकार ने लोगों को रोकने के लिए कोई कदम नही उठाया.
रईस पठान ने कहा-
केजरीवाल खाना बांटने की बात करते रहे हैं, लेकिन हकीकत में उन्होंने लोगों को कोई सुविधा नहीं दी. यही वजह रही कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या मे मजदूर पलायन करने पर मजबूर हुए.
रईस पठान ने कहा कि कोरोना की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. लोग बड़ी संख्या में मर रहे हैं. अस्पतालों में जगह नहीं है. ऐसे हालात में अमित शाह को खुद आना पड़ा और उन्होंने अपने प्रयास से काफी कुछ किया.
दिल्ली सरकार पर लगाए आरोप
बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहती है, लेकिन केजरीवाल की सरकार ये नहीं चाहती. आज हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को अपने परिजनों की लाशें लेने के लिए भी सिफारिशें लगानी पड़ रही हैं.