ETV Bharat / state

आरएलडी युवा इकाई का पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, सीएम योगी के नाम दिया ज्ञापन - पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग

Rashtriya Lok Dal Protest In Ghaziabad: मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल की युवा इकाई ने गाजियाबाद में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. आरएलडी के नेताओं की मांग है कि पुलिस भर्ती में सरकार आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 5:27 PM IST

पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रीय लोकदल की युवा इकाई ने पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय से डीएम ऑफिस तक पैदल मार्च किया.

"आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस में भर्ती निकाली है. जिसको लेकर लंबे समय से युवा तैयारी कर रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या में युवाओं की आयु निकल चुकी है. हमारी मांग है कि सरकार भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट दें. युवा देश का भविष्य है और युवाओं को अवसर देना बेहद आवश्यक है."

रंजिता धामा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, लोनी

"राष्ट्रीय लोकदल के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज प्रदेश भर में पुलिस भर्ती में आयु सीमा की छूट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. कोरोना काल के दौरान युवाओं के तीन साल खराब हुए हैं. ऐसे में पुलिस भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट देना चाहिए "

अमरजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ (आरएलडी)

बता दें, युवा राष्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भेजे गए ज्ञापन में कहा कि पुलिस विभाग में हाल ही में 60,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकली है. कई सालों से युवा पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले सिपाही भर्ती अक्टूबर 2018 में आई थी. इसको 5 साल से अधिक का वक्त बीत गया. लाखों युवा 2018 वाली भर्ती फॉर्म उम्र कम होने के कारण नहीं भर पाए. और अब 2023 में जारी हुई भर्ती में उम्र अधिक होने के कारण युवा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इसलिए, कोरोना के बाद जो भी भर्ती निकल रही हैं उसमें उम्र की तकरीबन 3 साल की छूट दी जाए.

पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रीय लोकदल की युवा इकाई ने पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय से डीएम ऑफिस तक पैदल मार्च किया.

"आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस में भर्ती निकाली है. जिसको लेकर लंबे समय से युवा तैयारी कर रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या में युवाओं की आयु निकल चुकी है. हमारी मांग है कि सरकार भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट दें. युवा देश का भविष्य है और युवाओं को अवसर देना बेहद आवश्यक है."

रंजिता धामा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, लोनी

"राष्ट्रीय लोकदल के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज प्रदेश भर में पुलिस भर्ती में आयु सीमा की छूट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. कोरोना काल के दौरान युवाओं के तीन साल खराब हुए हैं. ऐसे में पुलिस भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट देना चाहिए "

अमरजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ (आरएलडी)

बता दें, युवा राष्ट्रीय लोकदल द्वारा प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भेजे गए ज्ञापन में कहा कि पुलिस विभाग में हाल ही में 60,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकली है. कई सालों से युवा पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले सिपाही भर्ती अक्टूबर 2018 में आई थी. इसको 5 साल से अधिक का वक्त बीत गया. लाखों युवा 2018 वाली भर्ती फॉर्म उम्र कम होने के कारण नहीं भर पाए. और अब 2023 में जारी हुई भर्ती में उम्र अधिक होने के कारण युवा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इसलिए, कोरोना के बाद जो भी भर्ती निकल रही हैं उसमें उम्र की तकरीबन 3 साल की छूट दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.