ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की तैयारियों में जुटी बीजेपी, 100 वार्डों में की गई है विशेष व्यवस्था - etv bharat delhi

गाजियाबाद भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में बड़े स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को ऐतेहासिक बनाया जाएगा. इसी कड़ी में बड़े स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 6:12 PM IST

गाजियाबाद भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रसारण "मन की बात" की 100वीं कड़ी को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है. एक तरफ भाजपा द्वारा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर तैयारियां चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद में भी भाजपा की महानगर इकाई ने मन की बात कार्यक्रम को महानगर में ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.

गाजियाबाद भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हर बार प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को सुनने के लिए महानगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इस बार 100 वें एपिसोड का प्रसारण होगा, तो ऐसे में इसको और ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली है. महानगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत पार्टी के पदाधिकारी आदि शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम के 100 वार्डों में विशेष व्यवस्था की गई है. महानगर के 100 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी प्रधानमंत्री मंत्री की मन की बात सुनने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. प्रत्येक वार्ड में तकरीबन 500 लोग कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री की मन की बात सुनेंगे. साथ ही महानगर क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका खोड़ा में भी सभासद पद का चुनाव लड़ रहे सभी 57 सभासदों द्वारा अपने वार्ड में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मन की बात का 100वां एपिसोड होगा खास, डीयू जेएनयू और जामिया में होंगे कार्यक्रम

संजीव शर्मा ने बताया कि इन 157 कार्यक्रमों के अतिरिक्त महानगर के सभी 2243 बूथों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके अतिरिक्त प्रबुद्ध वर्ग के लोगों द्वारा और कई गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा भी मन की बात सुनने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कुल मिलाकर गाजियाबाद में तकरीबन ढाई हजार स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. महानगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में तकरीबन एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पार्टी की महानगर इकाई द्वारा कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि तय किए गए हैं. कार्यक्रम निकाय चुनाव से संबंधित नहीं है. बता दें कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पौंड मैन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले रामवीर तंवर का जिक्र किया जा चुका है. रामवीर तंवर लंबे समय से लुप्त हो चुके तालाबों को सवारने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity: 'बहुत लोगों की राय है कि पटना में हो विपक्षी दलों की बैठक, कर्नाटक चुनाव के बाद लेंगे फैसला'- नीतीश

गाजियाबाद भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रसारण "मन की बात" की 100वीं कड़ी को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है. एक तरफ भाजपा द्वारा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर तैयारियां चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद में भी भाजपा की महानगर इकाई ने मन की बात कार्यक्रम को महानगर में ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.

गाजियाबाद भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हर बार प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को सुनने के लिए महानगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इस बार 100 वें एपिसोड का प्रसारण होगा, तो ऐसे में इसको और ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली है. महानगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत पार्टी के पदाधिकारी आदि शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम के 100 वार्डों में विशेष व्यवस्था की गई है. महानगर के 100 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी प्रधानमंत्री मंत्री की मन की बात सुनने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. प्रत्येक वार्ड में तकरीबन 500 लोग कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री की मन की बात सुनेंगे. साथ ही महानगर क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका खोड़ा में भी सभासद पद का चुनाव लड़ रहे सभी 57 सभासदों द्वारा अपने वार्ड में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मन की बात का 100वां एपिसोड होगा खास, डीयू जेएनयू और जामिया में होंगे कार्यक्रम

संजीव शर्मा ने बताया कि इन 157 कार्यक्रमों के अतिरिक्त महानगर के सभी 2243 बूथों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके अतिरिक्त प्रबुद्ध वर्ग के लोगों द्वारा और कई गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा भी मन की बात सुनने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कुल मिलाकर गाजियाबाद में तकरीबन ढाई हजार स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. महानगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में तकरीबन एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पार्टी की महानगर इकाई द्वारा कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि तय किए गए हैं. कार्यक्रम निकाय चुनाव से संबंधित नहीं है. बता दें कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पौंड मैन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले रामवीर तंवर का जिक्र किया जा चुका है. रामवीर तंवर लंबे समय से लुप्त हो चुके तालाबों को सवारने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity: 'बहुत लोगों की राय है कि पटना में हो विपक्षी दलों की बैठक, कर्नाटक चुनाव के बाद लेंगे फैसला'- नीतीश

Last Updated : Apr 29, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.