नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सितंबर में जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रमुख आयोजन दिल्ली में ही होंगे. प्रगति मैदान में सबसे ज्यादा कार्यक्रम होने हैं. इसीलिए प्रगति मैदान में सात हजार लोगों की क्षमता वाला एक भव्य कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है. इसका काम लगभग पूरा हो गया है. अब इसकी फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है, जिसे फाइनल टच दिया जा रहा है. कन्वेंशन सेंटर जून तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.
कन्वेंशन सेंटर में एक वीआइपी लाउंज, 900 लोगों की क्षमता वाले दो ऑडिटोरियम व डाइनिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं. 25 कमरों का एक अलग काम्प्लेक्स भी रहेगा. जहां बैठकें और सेमिनार हो सकें. प्रगति मैदान में तीन चिल्ड्रन पार्क और एक झील भी बनाई जा रही है. हालांकि, सबसे पहली प्राथमिकता कन्वेंशन सेंटर को पूरा करने की है. इसके अलावा सवा लाख वर्ग मीटर में स्टेट आफ दी आर्ट एम्फीथियेटर और चित्रकारों व कलाकारों के लिए ओपन कैनवास बनेगा, जहां उनकी पेंटिंग या हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई जा सके.
बाहर का एरिया भी किया जा रहा सुसज्जित: जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर प्रगति मैदान के अंदर के साथ ही उसके बाहर का एरिया भी हरा-भरा और सुसज्जित किया जा रहा है. इसके बाहर और ऑर्नामेंटल पौधे लगाए जा रहे हैं और खूबसूरत इंस्टॉलेशन भी किए गए हैं. ये काम भी शिखर सम्मेलन से पहले पूरा हो जाएगा. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली बजट पर विधानसभा में पक्ष ने गिनाई खूबियां, विपक्ष ने सवाल उठाए
चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था: कार्यक्रम में जी 20 सदस्य देशों के प्रमुख नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में राजनयिक भी आयेंगे. इसे देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यस्था भी चाक चौबंद की जा रही है. इसके लिए पुलिस के साथ ही अन्य एजेंसियां अपनी तैयारी कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: MCD: निगम सचिव भगवान सिंह की सेवा समाप्त, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में मेयर की बात मानने से किया था इनकार