नई दिल्लीः सेंधमारी करने वाले दो अधेड़ उम्र के सेंधमारों को दरियागंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान 56 वर्षीय अनवर अली और 51 वर्षीय मुकेश के रूप में की गई है. इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपये के गहने एवं सेंधमारी में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार बरामद किए हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार पिछले कुछ समय से हो रही सेंधमारी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए दरियागंज पुलिस छानबीन कर रही थी. यह पाया गया कि दरियागंज और चांदनी महल इलाके में सेंधमारी की कुछ ऐसी वारदातें हुई है. ऐसी ही एक वारदात दरियागंज इलाके में हुई थी.
इसमें अरशद ने पुलिस को बताया कि सेंधमारों ने उसके घर का ताला तोड़कर गहने, टीवी एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है. इस शिकायत पर बीते 3 सितंबर को दरियागंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की जांच एसएचओ राकेश कुमार की देखरेख में एसआई रविंद्र कुमार की टीम ने शुरू की.
सीसीटीवी से पुलिस को मिला सुराग
मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें 2 संदिग्ध युवक देखे गए. आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसमें देखा गया कि आरोपियों ने मास्क और टोपी लगा रखी है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने सेंधमारों के डोजियर खंगाले.
सीसीटीवी में दिख रहे सेंधमारों के हुलिए से इनका मिलान किया गया. इस दौरान अनवर अली की पहचान हो गई. उसे दरियागंज से पुलिस टीम ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने मुकेश के साथ मिलकर सेंधमारी को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. पुलिस टीम ने मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया.
उम्र का लाभ उठाकर करते थे सेंधमारी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हाल-फिलहाल में उन्होंने दरियागंज और चांदनी महल इलाके में सेंधमारी की पांच वारदातों को अंजाम दिया है. अनवर ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली 6 के विभिन्न इलाकों में घूमता था. जिन घरों पर ताले लगे होते थे, वहां पर रात के समय वह सेंधमारी करता था.
अनवर अली की उम्र 56 वर्ष से ज्यादा है जिसके चलते लोग उस पर शक नहीं करते थे. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये के गहने, दो घड़िया, एक एलईडी टीवी और ताला तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अनवर अली मूल रूप से यूपी के रामपुर का रहने वाला है. वह 25 साल पहले दिल्ली आया था. यहां पर वह दर्जी का काम करता था.
2006 करता था चोरी
वर्ष 2006 में उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया और कुख्यात सेंधमार बन बैठा. उसने दो शादी कर रखी है और उसके 8 बच्चे हैं. उसके खिलाफ पहले से 15 मामले दर्ज हैं. दूसरा आरोपी मुकेश यूपी के रामपुर का रहने वाला है. 32 साल पहले वह दिल्ली आया था. वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. वर्ष 2006 में वह अनवर अली के संपर्क में आया और उसके साथ मिलकर वारदात करने लगा.