नई दिल्ली: बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ ऑल इंडिया रैगर महासभा ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में अपनी तुलना भगवान श्री राम से की है.
31 जुलाई को अगली सुनवाई
मायावती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दायर याचिका पर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता पहले अपने इलाके के डीएम के पास शिकायत करें.
जिससे राज्य और केंद्र सरकार से केस चलाने के लिए जरूरी अनुमति मिल सके. मामले पर अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी.
याचिका ऑल इंडिया रैगर महासभा के महासचिव छतर सिंह रछौया ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में अपनी तुलना भगवान राम से की है. इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
मायावती ने दाखिल किया था हलफनामा
बता दें कि 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में मायावती ने कहा था कि जब सरकारी खर्च से राम की मूर्तियां लग सकती हैं तो हमारी मूर्ति क्यों नहीं लग सकती.
मायावती ने कहा कि उनकी मूर्तियां लगे, ये जनभावना थी. मायावती ने अपने हलफनामे में कहा है कि मूर्तियां लगवाना बीएसपी संस्थापक कांशीराम की इच्छा थी. दलित आंदोलन में उनके योगदान की याद में मूर्तियां लगवाई गई.