नई दिल्ली: जब पीएम मोदी ने देश को यह जानकारी दी कि भारत विश्व में चौथा ऐसा देश बन गया जो स्पेस पावर कहलाने वाला है उससे पूरे देश में खुशी का माहौल है. हर कोई अपने आपको भारतवासी कह कर गर्व महसूस कर रहा है.
मिशन शक्ति नाम से किए गए इस ऑपरेशन को 3 मिनट में पूरा किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने देश को ये जानकारी दी. हर कोई अब खुशी से कह रहा है कि अब हम भी स्पेस पावर हैं. इससे पहले इस क्लब में अमेरिका, रूस और चीन थे.
अब भारत के कुशल नेतृत्व और कुशल वैज्ञानिकों के सहायता से भारत को विजय उपलब्धि हासिल हुई. जिससे हर कोई खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.इसको लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की. लोगों ने पीएम मोदी की भूरी-भूरी तारीफ की. लोगों का कहना है कि हमें बहुत गर्व है. हम सरकार के साथ हैं.