ETV Bharat / state

1 दिसंबर से अनिवार्य होगा RFID टैग, विरोध में उतरे लोग

गाड़ियों पर RFID टैग लगाए जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. गाजियाबाद और मुंडका समेत कई जगहों पर लोगों ने इसका विरोध किया. बता दें कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने 1 दिसंबर से इसे अनिवार्य कर दिया है.

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 7:45 AM IST

People come out in protest against RFID tag, this tag will be mandatory from December 1
RFID टैग के विरोध में उतरे लोग

नई दिल्ली: सितंबर महीने से शुरू हुए RFID टैग का अब विरोध शुरू हो गया है. कई वाहन चालक इसे अनिवार्य किए जाने को लेकर विरोध जता रहे हैं. यहां तक कि गाजियाबाद और मुंडका समेत कई वाहन चालकों ने इसे अनिवार्य किए जाने के विरोध में सड़क भी जाम कर दिया.

RFID टैग के विरोध में उतरे लोग


1 दिसंबर से ये टैग होगा जरूरी
बता दें कि 1 दिसंबर से ये टैग सभी भारी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लेकर सरकार का यह कहना है कि इस टैग को लगाने का फायदा ये होगा कि वाहन चालक बगैर रुके टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि अगर आपकी गाड़ी पर ये टैग लगा होगा तो उस टैग के जरिए बगैर रुके ही आपका टोल टैक्स कट जाएगा.


RFID टैग पर आकर्षक ऑफर

गौरतलब है कि सरकार ने 1 दिसंबर से सभी गाड़ियों पर RFID टैग अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में कई कॉरपोरेट कंपनियां फास्टैग को सेल करने के लिए ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. कई कंपनियां टैग द्वारा ट्रांजेक्शन करने पर 2.5% तक कैशबैक दे रही हैं.

नई दिल्ली: सितंबर महीने से शुरू हुए RFID टैग का अब विरोध शुरू हो गया है. कई वाहन चालक इसे अनिवार्य किए जाने को लेकर विरोध जता रहे हैं. यहां तक कि गाजियाबाद और मुंडका समेत कई वाहन चालकों ने इसे अनिवार्य किए जाने के विरोध में सड़क भी जाम कर दिया.

RFID टैग के विरोध में उतरे लोग


1 दिसंबर से ये टैग होगा जरूरी
बता दें कि 1 दिसंबर से ये टैग सभी भारी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लेकर सरकार का यह कहना है कि इस टैग को लगाने का फायदा ये होगा कि वाहन चालक बगैर रुके टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि अगर आपकी गाड़ी पर ये टैग लगा होगा तो उस टैग के जरिए बगैर रुके ही आपका टोल टैक्स कट जाएगा.


RFID टैग पर आकर्षक ऑफर

गौरतलब है कि सरकार ने 1 दिसंबर से सभी गाड़ियों पर RFID टैग अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में कई कॉरपोरेट कंपनियां फास्टैग को सेल करने के लिए ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. कई कंपनियां टैग द्वारा ट्रांजेक्शन करने पर 2.5% तक कैशबैक दे रही हैं.

Intro:भारतीय परिवहन मंत्रालय ने देश भर में टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए RFID टैग स्कीम की शुरुआत सितंबर महीने से शुरू की थी. और 1 दिसंबर से इसे टोल प्लाजा से गुजरने वाली सभी भारी वाहनों पर अनिवार्य कर दिया है.
Body:RFID टैग को लेकर सरकार का यह कहना है कि इस टैग को अपनी गाड़ी पर लगाने से वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर बिना रुके या इंतेज़ार के खुद से ही टोल का भुगतान करना होगा. लेकिन सरकार के नियम से नाखुश वाहन चालक सड़क पर उतर रहे है. कल गाज़ियाबाद, मुंडका और भी कई जगह वाहन चालकों ने धरना देकर सड़को को जाम कर दिया था. वही टोल प्लाजा पर आने जाने वाले वाहन चालक इस स्कीम से काफी नाखुश नज़र आ रहा है. आप देख सकते है कि किस तरह ये टेम्पो चालक इस स्कीम में आ रही कमियों को बता रहा है.

Conclusion:सरकार द्वारा 1 दिसंबर से सभी गाड़ियों पर RFID टैग अनिवार्य कर दिया है. जिसकों लेकर कई कॉरपोरेट कंपनियों ने फास्टैग को सेल करने के लिए ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. कई कंपनियां टैग द्वारा ट्रांसेक्शन करने पर 2.5% तक कैश बैक दे रही है. अब देखना ये होगा कि सरकार द्वारा लाई गई इस नई स्कीम से वाहन चालकों को कितना फायदा मिलेगा...

बाइट : वाहन चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.