ETV Bharat / state

India's First Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के स्टेशनों के बाहर मिलेगी पार्किंग की सुविधा - एनसीआरटीसी की पार्किंग की खास बात

दिल्ली से मेरठ चलने वाली रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग फेसिलिटी मिलेगी. इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी और अगर इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा किया जाता है तो पार्किंग शुल्क देना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग फेसिलिटी मिलेगी. रैपिड के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को 10 मिनट की फ्री पार्किंग सुविधा होगी. जैसे ही 10 मिनट से अधिक समय होगा तो यात्रियों को अपने वाहनों का पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा. NCRTC ने अपने यात्रियों को यह फेसिलिटी दी है.

17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में कुल पांच स्टेशन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं. इस खंड को यात्रियों के लिए ट्रेन ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. ट्रेन ऑपरेशन शुरू होने के साथ ही वाहनों की पार्किंग भी सक्रिय हो जाएगी. इन पार्किंग में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और कार को खड़ा करने की व्यवस्था होगी. पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है. एनसीआरटीसी की पार्किंग की खास बात ये होगी कि इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी और अगर इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा किया जाता है तो पार्किंग शुल्क देना होगा.

इतनी देर के लिए मिलेगी फ्री पार्किंग
इतनी देर के लिए मिलेगी फ्री पार्किंग

साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं. जिनमें से एक प्रवेश द्वार को यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से जोड़ा गया है. दूसरा प्रवेश निकास द्वार सड़क के दूसरी ओर बनाया गया है और तीसरा प्रवेश-निकास द्वार साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर बनाया गया है. खास बात यह है कि इस स्टेशन के तीनों प्रवेश निकास-द्वारों पर यात्रियों के लिए पार्किंग बनाई गई है.

स्टेशन पर नही होगी पार्किंग की परेशानी
स्टेशन पर नही होगी पार्किंग की परेशानी

गाजियाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के सामने ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है. गुलधर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार बनाए गए हैं और इन दोनों प्रवेश-निकास द्वारों के बाहर वाहन पार्किंग बनाई हैं। वहीं, दुसरे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और चारों प्रवेश द्वार पर एक-एक पार्किंग बनाई गई है.

  1. यह भी पढ़ें- Festival Trains: 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा उत्तर रेलवे, लाखों यात्रियों का सफर होगा आसान, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री व्हीकल पार्किंग फेसिलिटी मिलेगी. रैपिड के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को 10 मिनट की फ्री पार्किंग सुविधा होगी. जैसे ही 10 मिनट से अधिक समय होगा तो यात्रियों को अपने वाहनों का पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा. NCRTC ने अपने यात्रियों को यह फेसिलिटी दी है.

17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड में कुल पांच स्टेशन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं. इस खंड को यात्रियों के लिए ट्रेन ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. ट्रेन ऑपरेशन शुरू होने के साथ ही वाहनों की पार्किंग भी सक्रिय हो जाएगी. इन पार्किंग में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और कार को खड़ा करने की व्यवस्था होगी. पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है. एनसीआरटीसी की पार्किंग की खास बात ये होगी कि इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी और अगर इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा किया जाता है तो पार्किंग शुल्क देना होगा.

इतनी देर के लिए मिलेगी फ्री पार्किंग
इतनी देर के लिए मिलेगी फ्री पार्किंग

साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं. जिनमें से एक प्रवेश द्वार को यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से जोड़ा गया है. दूसरा प्रवेश निकास द्वार सड़क के दूसरी ओर बनाया गया है और तीसरा प्रवेश-निकास द्वार साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर बनाया गया है. खास बात यह है कि इस स्टेशन के तीनों प्रवेश निकास-द्वारों पर यात्रियों के लिए पार्किंग बनाई गई है.

स्टेशन पर नही होगी पार्किंग की परेशानी
स्टेशन पर नही होगी पार्किंग की परेशानी

गाजियाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के सामने ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है. गुलधर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश निकास द्वार बनाए गए हैं और इन दोनों प्रवेश-निकास द्वारों के बाहर वाहन पार्किंग बनाई हैं। वहीं, दुसरे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और चारों प्रवेश द्वार पर एक-एक पार्किंग बनाई गई है.

  1. यह भी पढ़ें- Festival Trains: 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा उत्तर रेलवे, लाखों यात्रियों का सफर होगा आसान, देखें लिस्ट
Last Updated : Oct 12, 2023, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.