नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के चांदनी महल पुलिस ने लूट के एक मामले का पर्दाफाश किया है. दरअसल पुलिस को कॉल मिली कि गन पॉइंट पर किसी बुर्के में आई महिला ने सुनार की दुकान में घुसकर 2 किलो 600 ग्राम सोना लूट लिया. जिसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ बताई गई.
जानकारी मिलने का बाद पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो पुलिस को दुकान के मालिक अभिजीत पर शक हुआ. पुलिस ने जब सीसीटीवी में जांच शुरू की तो पता चला कि एंट्री फ्रेंडली थी. जिसके बाद पुलिस ने जब अभिजीत से सख्ती से पूछताछ से की तो आखिर में अभिजीत टूट गया ओर उसने अपना जुर्म कबूल कर किया.
फाइनेंस के लिए की लूट की साजिश
आरोपी ने बताया कि उसने फरहान के कहने पर लूट की साज़िश रची थी. अभिजीत ने बताया कि उसने सोने का फाइनेंस करा रखा था. लॉकडाउन के चलते कारोबार ठप पड़ गया. जिसके बाद उसने अपने दो साथियों फरहान ओर मुन्ना के साथ साज़िश रच डाली. लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक ना चली और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.