नई दिल्लीः बाहरी जिले के रणहौला थाने की पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) के तहत अपराधियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है (Ranhola police arrested the burglar). जिसकी पहचान नूर मोहम्मद उर्फ नूरी के रूप में हुई है. यह मोहन गार्डन के सैनिक एन्क्लेव का रहने वाला है. इसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, नूर माेहम्मद रणहौला थाने का एक्टिव बैड करेक्टर है.
इस पर पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने रणहौला थाने के नौ मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पायी है. डीसीपी ने बताया कि आशीष नामक व्यक्ति ने 17 मई को रणहौला थाने की पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका मोबाइल फोन चाेरी हाे गया है. इस मामले में एसीपी नांगलोई महेंद्र कुमार मीना और एसएचओ रनहोला बहादुर सिंह गुलिया की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल सतीश, नेमी चंद, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और करण की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया.
इसे भी पढ़ेंः घरेलू सहायिका सहित चोरी के मामले में चार गिरफ्तार
पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्थानीय खुफिया जानकारी के उपयोग के साथ संदिग्ध के बारे में जानकारियों को विकसित करने के लिए सूत्रों को सक्रिय किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गई और अंत में सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया. उसकी पहचान इलाके के सक्रिय बीसी नूर मोहम्मद उर्फ नूरी के रूप में हुई. टीम ने उक्त आरोपी को उत्तम नगर के विकास नगर से दबोच लिया (Burglar caught in Uttam Nagar).
पूछताछ के दौरान, उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसने आगे खुलासा किया कि वह चोरी की वस्तुओं को रैंडम स्क्रैप डीलरों को बेच देता था. उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.