नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से इंतकाल करने वाले मुसलमानों की मय्यत को अपमान के साथ अंतिम संस्कार करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जमियत उलेमा हिन्द इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है. इस सिलसिले में अब दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग भी कार्रवाई करने जा रहा है.
दिल्ली वक्फ बोर्ड और सरकार को ठहराया जिम्मेदार
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शफी देहलवी ने मुसलमानों की मय्यत के साथ अपमान के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड और दिल्ली सरकार को जिम्मेदार माना है. ईटीवी भारत से बात करते हुए शफी देहलवी ने कहा कि मुसलमानों का अंतिम संस्कार उनके धर्म के अनुसार नहीं किया जा रहा है. एक गहरे गड्ढे में मय्यत को दफन किया जा रहा है. ना उसकी जमाज-ए-जनाजा हो रही है और ना ही उसको गुस्ल दिया जा रहा है.
'वक्फ बोर्ड को करनी चाहिए कार्रवाई'
उन्होंने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड एक आर्डर जारी कर घर बैठ गया है. उसे चाहिए था कि वो कब्रिस्तान में जाकर खुद तदफीन कराता. लेकिन सरकारी विभागों को ऑर्डर देकर घर बैठ जाने से ही मुस्लिम मय्यतों की बेहुरमती यानि अपमान हो रहा है. शफ़ी देहलवी ने कहा कि इस सिलसिले मे हम कल दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फर इस्लाम खान से बात करेंगे और इस मामले में सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि मुस्लिम मय्यतों का अंतिम संस्कार सही तरीके से हो.