नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद है, आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रामविहार मार्केट स्थित ज्वेलरी शॉप में नकाब पोश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान मालिक के मुताबिक, बुधवार सुबह फोन आया कि शोरूम का शटर टूटा हहै. जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान से करीब 50 से 60 लाख रुपए का जेवरात चोर चुरा कर ले गए.
"10 जनवरी की रात 03:10 बजे घटना को अंजाम दिया गया. 15 से 20 लोग दुकान के अंदर आए. शटर तोड़कर यह सभी लोग दुकान के अंदर दाखिल हुए थे. दुकान से तकरीबन 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान कर गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और डीवीआर पुलिस के पास मौजूद है. पुलिस का इस मामले में पूरा सहयोग हमें मिल रहा है."
सोनू वर्मा, ज्वेलरी शॉप संचालक
"10 जनवरी की रात थाना लोनी बॉर्डर इलाके स्थित संटू सोनू ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड द्वारा निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलित किए गए हैं. घटना के अनावरण के लिए कुल 6 टीमों का गठन किया गया है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. शीघ्र ही घटना का अनावरण करते हुए प्रकरण में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.''
रवि प्रकाश, एसीपी अंकुर विहार
बता दें, सीसीटीवी फुटेज में 14 से 15 नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं. चोर ज्वेलर की दुकान के बाहर इकठ्ठा होते हैं. इन्हीं में से एक सड़क पर खड़े होकर आसपास देख रहा है. जबकि, वीडियो में अन्य चोर शटर को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. शटर को तोड़कर चोर दुकान में दाखिल होते हैं. 2 मिनट 20 सेकंड की फुटेज में चोर तकरीबन दो मिनट शटर तोड़ने के लिए मशक्कत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभी के चेहरे पर कपड़ा बंधा है. साथ ही कई चोरों के पास बैग भी दिखाई दे रहा है. फिलहाल, इस पूरे मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.