नई दिल्ली: दुर्गा पूजा के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसे देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केट और दुकानें भी सज कर तैयार हो चुकी हैं. साथ ही कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन भी जोर दिया जा रहा है. एक तरफ जहां मार्केट सजाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी के बजाए इन मार्केट्स में आकर कपड़े, बर्तनों, इलेक्ट्रॉनिक्स और सजावट के सामानों को खरीदें.
कोरोना की मार से संभल रहे मार्केट को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए दशहरा, दीपावली, भाई दूज और छठ जैसे पर्वों में ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केट के दुकानदार हर तरीके अपनाते दिख रहे हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Navaratri 2021: जानिए मां दुर्गा के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की कैसे करें पूजा
वहीं बाजारों में दुकानदार कोरोना और उसको लेकर डीडीए की गाइडलाइंस के प्रति भी सजग दिखे. नजफगढ़ मार्केट के सोम बाजार के दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों के स्वागत के लिए जहां मार्केट सज कर ऑफर के साथ तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ डीडीएमए की गाइडलाइंस का भी पालन करने की हिदायत दुकानदारों को दी गई है. जिससे त्योहारी सीजन में दुकानदारी के साथ ही ग्राहकों को भी सुरक्षित रख सकें.