नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान हर बार जाति और धर्म चर्चा के केंद्र में आ जाते हैं. इस बार भी जाति और धर्म को लेकर लगातार बयान दिए जा रहे हैं. अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसमें कूद गए हैं.
मनीष सिसोदिया ने ईस्ट दिल्ली से आम आदमी की प्रत्याशी आतिशी की जाति को लेकर एक ट्विट किया. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा, 'मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी के धर्म को लेकर झूठ फैला रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उसका पूरा नाम. राजपूतानी है. पक्की क्षत्राणी. झांसी की रानी है. बच के रहना. जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी.'
-
मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी @AtishiAAP के धर्म को लेकर झूँठ फैला रहे है.
— Manish Sisodia (@msisodia) April 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बीजेपी और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उसका पूरा नाम. राजपूतानी है. पक्की क्षत्राणी...झाँसी की रानी है. बच के रहना. जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी.
">मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी @AtishiAAP के धर्म को लेकर झूँठ फैला रहे है.
— Manish Sisodia (@msisodia) April 27, 2019
बीजेपी और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उसका पूरा नाम. राजपूतानी है. पक्की क्षत्राणी...झाँसी की रानी है. बच के रहना. जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी.मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी @AtishiAAP के धर्म को लेकर झूँठ फैला रहे है.
— Manish Sisodia (@msisodia) April 27, 2019
बीजेपी और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उसका पूरा नाम. राजपूतानी है. पक्की क्षत्राणी...झाँसी की रानी है. बच के रहना. जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी.
आपको बता दें, पहले आतिशी अपने नाम के पीछे मार्लेना लगाती थीं जोकि बाद में उन्होंने हटा दिया. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी और कांग्रेस उनके इसी मार्लेना के कारण उन्हें दूसरे धर्म का बताती हैं.