नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना इलाके में बीती रात प्रदीप नाम के जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उस मामले का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. जिसमें लगभग 8 से 9 लड़के गोली मारने के बाद गली में भागते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-सेंट्रल दिल्ली: शातिर बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
प्रदीप महला नाम के व्यक्ति की हत्या बीती रात कर दी गई. बताया जा रहा है कि प्रदीप की हत्या पुरानी रंजिश में की गई है. इसकी पुष्टि डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने करते हुए बताया कि यह घटना रात 8 बजे की है, जब लड़के वहां पहुंचे और उनमें से एक ने प्रदीप को गोली मार दी. आनन-फानन में प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में अभी दो तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हाथ में पिस्टल लेकर भागता हुआ नजर आ रहा लड़का
इस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे लड़के गोली मारने के बाद गली के बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं जिनमें से एक लड़के के हाथ में पिस्टल भी दिखाई दे रही है. पुलिस भी इसी सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में लगी हुई है. हत्या के सही कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है.