नई दिल्ली: मजनू का टीला पुलिस ने ड्रग मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. 58 साल की महिला के पास से पुलिस ने करीब 19 ग्राम हाई क्वालिटी का स्मैक भी जब्त किया है.
गिरफ्तार की गई महिला मजनू का टीला की रहने वाली है. इसके ऊपर पहले से आधा दर्जन मामले एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के चल रहे हैं. ये महिला स्मैक और शराब के मामलों में पहले से संलिप्त रही है.
'नाबालिग बच्चों को दे रही थी स्मैक'
पुलिस ने बताया कि मजनू का टीला पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी. उसी दौरान देखा गया कि चार नाबालिग बच्चे फुटपाथ पर बैठे थे, जो पुलिस को देखते ही वहां से भागने लगे. वहां बैठी एक महिला भी इधर-उधर देखने लगी और पार्क की तरफ जाने लगी.
पुलिस को शक हुआ तो महिला से पूछताछ शुरू की गई. उसने प्लास्टिक के एक पैकेट को छुपाने की कोशिश की. पैकेट की जांच की गई तो उसमें स्मैक नाम का ड्रग मिला. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.