ETV Bharat / state

फिक्की ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया महफिल-ए-मुशायरा का आयोजन - आराम पार्क महफिल ए मुशायरा

फेस इस्लामिक कल्चरल कोम्मुनिटी इंटिग्रेशन फिक्की के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महफ़िल ए मुशायरे का आयोजन आराम पार्क इलाक़े में किया गया.

mahafil e mushaira
महफिल-ए-मुशायरा
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:31 PM IST

नई दिल्लीः फेस इस्लामिक कल्चरल कोम्मुनिटी इंटिग्रेशन (फिक्की) के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महफिल-ए-मुशायरे का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया. सर्वोकॉनल के CMD हाजी कमरुद्दीन सिद्दिकी व दिल्ली स्टेट मोमिन कोन्फ्रेंस के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित मुशायरे में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

महफिल-ए-मुशायरा का आयोजन

मुशायरे की शमा हाजी रियाजद्दीन अंसारी ने रोशन की. मंच का संचालन दानिश अय्यूब द्वारा किया गया. इस मौके पर लॉयन गुल्फाम,अब्दुल रशीद अंसारी, मोहम्मद इलयास सैफी, चौधरी रियासत अली, सूफी वाजिद अली, हाजी शाहनवाजज आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

इस दौरान मशहूर शायरा अना दहलवी, खुमार देहलवी, आमिर सलीम,अमीर अमरोहवी, अंजुम जाफरी, जफर कानपुरी, मनोज शाशवत, सरफराज अहमद फराज, इकबाल मसूदी हुनर, सरताज अमरोहवी, जफर कानपुरी, फरीद एहसास, उफुक फरीदी, सलमान सईद, साजिद बिजनौरी, सविता सिंह सेव्वी आदी शायरों ने अपने कलाम पेश किए.

इसके अलावा डॉक्टर खालदा हनीफ, नदीम अहमद, मोहम्मद गय्यूर,अताउर्ररहमान सैफी,अजमत अली खान, खुशीद अंसारी, डॉक्टर अंजरुल हक, डॉक्टर कमरुल हक, चौधरी सुजा, इम्तियाज अंसारी, अब्दुल कलाम, रफीक अंसारी, संजय खान, खुर्शीद अहमद आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

नई दिल्लीः फेस इस्लामिक कल्चरल कोम्मुनिटी इंटिग्रेशन (फिक्की) के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महफिल-ए-मुशायरे का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया. सर्वोकॉनल के CMD हाजी कमरुद्दीन सिद्दिकी व दिल्ली स्टेट मोमिन कोन्फ्रेंस के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित मुशायरे में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

महफिल-ए-मुशायरा का आयोजन

मुशायरे की शमा हाजी रियाजद्दीन अंसारी ने रोशन की. मंच का संचालन दानिश अय्यूब द्वारा किया गया. इस मौके पर लॉयन गुल्फाम,अब्दुल रशीद अंसारी, मोहम्मद इलयास सैफी, चौधरी रियासत अली, सूफी वाजिद अली, हाजी शाहनवाजज आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

इस दौरान मशहूर शायरा अना दहलवी, खुमार देहलवी, आमिर सलीम,अमीर अमरोहवी, अंजुम जाफरी, जफर कानपुरी, मनोज शाशवत, सरफराज अहमद फराज, इकबाल मसूदी हुनर, सरताज अमरोहवी, जफर कानपुरी, फरीद एहसास, उफुक फरीदी, सलमान सईद, साजिद बिजनौरी, सविता सिंह सेव्वी आदी शायरों ने अपने कलाम पेश किए.

इसके अलावा डॉक्टर खालदा हनीफ, नदीम अहमद, मोहम्मद गय्यूर,अताउर्ररहमान सैफी,अजमत अली खान, खुशीद अंसारी, डॉक्टर अंजरुल हक, डॉक्टर कमरुल हक, चौधरी सुजा, इम्तियाज अंसारी, अब्दुल कलाम, रफीक अंसारी, संजय खान, खुर्शीद अहमद आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.