नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से 15 कार्टन शराब बरामद की गई है. साथ ही इको वैन भी जब्त की गई है. पकड़े गए तस्कर की पहचान राजू के रूप में हुई जो शाहबाद दौलतपुर का रहने वाला है.
राजापुर गांव में पीसीआर की टीम ने किया ओवरटेक
एडिशनल डीसीपी संदीप बयाला के अनुसार, हेड कांस्टेबल हंसराज और कॉन्स्टेबल सुनील पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे और जब वह मधुबन चौक के वेलकम अपार्टमेंट्स के पास पहुंचे तो उन्होंने एक इको वैन को संदिग्ध हालत में आते हुए देखकर चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने वैन नहीं रोकी. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने उसका पीछा किया और रोहिणी सेक्टर 9 के राजापुर गांव के पास वैन को ओवरटेक कर लिया.
ये भी पढ़ें- अवैध कारतूस ले घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
प्रशांत विहार थाने में दर्ज है एक पुराना मामला
जब वैन की तलाशी ली गई तो वैन से 15 कार्टन शराब बरामद हुई, जिसमें 736 क्वार्टर भरे हुए थे. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. इसके बाद प्रशांत विहार थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, इस पर प्रशांत विहार थाने में एक मामला पहले से ही दर्ज है.