ETV Bharat / state

गाजियाबाद के सभी नगर निकायों में 50 प्रतिशत से भी कम वोटिंग, नगर पंचायतों में पड़े ज्यादा वोट - delhi ncr news

गाजियाबाद में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिया मतदान संपन्न हो गया. गाजियाबाद जनपद में कुल 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं नगर पंचायत में मतदान प्रतिशत ज्यादा रही.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : May 11, 2023, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद में गुरुवार को एक नगर निगम, चार नगर पालिका और चार नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ. गाजियाबाद जनपद में मतदान पचास प्रतिशत का आंकड़ा भी पार ना कर सका. नगर निगम और नगर पालिका लोनी में ईवीएम से, जबकि बाकी नगर निकाय में बैलट से मतदान हुआ. जिले के सभी नगर निकायों में कुल 294 वार्ड, 606 मतदान केंद्र, 2371 मतदेय स्थलों पर 25 लाख 80 हजार 225 मतदाता हैं. जिसमें से केवल 11 लाख 75 हजार 989 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में कुल 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2017 में सभी नगर निकाय में कुल 61 फीसदी मतदान हुआ था.

नगर निगम मतदान प्रतिशत

  • नगर निगम गाजियाबाद में 41.43 प्रतिशत

नगर पालिका मतदान प्रतिशत

  • नगर पालिका लोनी में 47.16 प्रतिशत
  • नगर पालिका मुरादनगर में 66.35 प्रतिशत
  • नगर पालिका मोदीनगर में 55 प्रतिशत
  • नगर पालिका खोड़ा में 44 प्रतिशत

नगर पंचायत मतदान प्रतिशत

  • नगर पंचायत फरीदनगर में 72.19 प्रतिशत
  • नगर पंचायत पतला में 73.10 प्रतिशत
  • नगर पंचायत निवाड़ी में 72.34 प्रतिशत
  • नगर पंचायत डासना में 66.80 प्रतिशत
  • जनपद गाजियाबाद में कुल 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ.

नगर निगम गाजियाबाद के महापौर पद के कुल 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जबकि नगर पालिका मुरादनगर अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी, नगर पालिका मोदीनगर अध्यक्ष पद के लिए आठ, खोड़ा मकनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 10 और लोनी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं, नगर पंचायत फरीद नगर में अध्यक्ष पद के लिए 22 प्रत्याशी, निवाड़ी में अध्यक्ष पद के लिए 11, पतला में 12 और डासना में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. शनिवार को चुनाव परिणाम आएंगे.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: प्रत्याशी के लिए शराब बांटते पकड़े गए पुलिसकर्मी, सस्पेंड

नई दिल्ली: गाजियाबाद में गुरुवार को एक नगर निगम, चार नगर पालिका और चार नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ. गाजियाबाद जनपद में मतदान पचास प्रतिशत का आंकड़ा भी पार ना कर सका. नगर निगम और नगर पालिका लोनी में ईवीएम से, जबकि बाकी नगर निकाय में बैलट से मतदान हुआ. जिले के सभी नगर निकायों में कुल 294 वार्ड, 606 मतदान केंद्र, 2371 मतदेय स्थलों पर 25 लाख 80 हजार 225 मतदाता हैं. जिसमें से केवल 11 लाख 75 हजार 989 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में कुल 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2017 में सभी नगर निकाय में कुल 61 फीसदी मतदान हुआ था.

नगर निगम मतदान प्रतिशत

  • नगर निगम गाजियाबाद में 41.43 प्रतिशत

नगर पालिका मतदान प्रतिशत

  • नगर पालिका लोनी में 47.16 प्रतिशत
  • नगर पालिका मुरादनगर में 66.35 प्रतिशत
  • नगर पालिका मोदीनगर में 55 प्रतिशत
  • नगर पालिका खोड़ा में 44 प्रतिशत

नगर पंचायत मतदान प्रतिशत

  • नगर पंचायत फरीदनगर में 72.19 प्रतिशत
  • नगर पंचायत पतला में 73.10 प्रतिशत
  • नगर पंचायत निवाड़ी में 72.34 प्रतिशत
  • नगर पंचायत डासना में 66.80 प्रतिशत
  • जनपद गाजियाबाद में कुल 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ.

नगर निगम गाजियाबाद के महापौर पद के कुल 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जबकि नगर पालिका मुरादनगर अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी, नगर पालिका मोदीनगर अध्यक्ष पद के लिए आठ, खोड़ा मकनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 10 और लोनी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं, नगर पंचायत फरीद नगर में अध्यक्ष पद के लिए 22 प्रत्याशी, निवाड़ी में अध्यक्ष पद के लिए 11, पतला में 12 और डासना में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. शनिवार को चुनाव परिणाम आएंगे.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: प्रत्याशी के लिए शराब बांटते पकड़े गए पुलिसकर्मी, सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.