नई दिल्ली: दिल्ली सरकार इस बार लोगों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए प्रेरित कर रही है. इसी कोशिश में कनॉट प्लेस में लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में इन तैयारियों का जायजा लिया.
अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार इस बार दिल्ली वालों के लिए दिवाली का आयोजन कर रही है. दिल्ली के कनॉट प्लेस में इसके लिए लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है.
उपराज्यपाल करेंगे उद्घाटन
शो के लिए कई दिन से तैयारियां की जा रही हैं. 26 अक्टूबर की शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल इसका उद्घाटन करेंगे.
रोशनी से जगमगाएगा एरिया
ईटीवी भारत ने यहां पर तैयारियों की पड़ताल की. सभी तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं और कनॉट प्लेस के इनर सर्कल को पूरी तरह से सजाया जा चुका है. शाम ढलते ही ये पूरा इलाका रोशनी से जगमगाएगा. तैयारियों का जायजा लेने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे थे.
लोगों ने की सराहना
हमने लोगों से तैयारियों और दिल्ली सरकार के इस प्रयास के बारे में पूछा. यहां लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई. कुछ लोगों ने इसके खर्च को लेकर सरकार पर सवाल उठाया. वहीं कई लोगों ने इस आयोजन की सराहना भी की.
संगीत समारोह का भी आयोजन
दिल्ली सरकार इस लेजर शो के साथ-साथ यहां पर संगीतमय कार्यक्रम का भी आयोजन कर रही है. 26 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में ख्याति प्राप्त गायक जावेद अली की प्रस्तुति होगी. वहीं 27 अक्टूबर को इंडियन ओशन बैंड अपनी प्रस्तुति देगा. 28 अक्टूबर को शिल्पा राव का कार्यक्रम है और अंतिम दिन यानी 29 अक्टूबर को यूफोरिया बैंड की प्रस्तुति होगी.
सभी दिल्लीवासी हैं आमंत्रित
प्रतिदिन शाम 6 बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जो देर रात तक चलेगा. दिल्ली सरकार ने यहां पूरी दिल्ली वालों का आमंत्रित किया है और आग्रह किया है कि पटाखे ना चलाएं.